टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट का 10 जनवरी 2023 को पूरा करेगी अधिग्रहण
फोर्ड के साणंद प्लांट का 725.7 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की पुष्टि अगस्त में की गई थी।
टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) और फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफआईपीएल) ने 7 अगस्त को एक यूनिट ट्रांसफर एग्रीमेंट साइन किया था। इसमें टीपीईएमएल कंपनी ने कहा था कि वह 725.7 करोड़ रुपये में गुजरात में स्थित फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साणंद प्लांट का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण के तहत (i) संपूर्ण जमीन और बिल्डिंग, (ii) व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ मशीनरी और इक्विपमेंट और (iii) एफआईपीएल के व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस के सभी योग्य कर्मचारियों का ट्रांसफर शामिल होगा।
ट्रांजैक्शन से जुड़ी सभी जरूरी शर्तों (जिसमें संबंधित सरकारी मंजूरियां शामिल हैं) को पूरा करने के बाद अब दोनों कंपनियों ने 10 जनवरी 2023 को ट्रांजैक्शन पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस ने पिछले कुछ वर्षों में बाजार में अच्छी-खासी ग्रोथ हासिल की है। भविष्य के लिए तैयार किए गए "न्यू फॉरएवर" प्रोडक्ट्स की अपनी मजबूत नींव और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में सक्रिय निवेश के साथ कंपनी की आगे भी इस मोमेंटम को बनाए रखने की योजना है। इस प्लांट के अधिग्रहण से कंपनी अब प्रति वर्ष 300,000 यूनिट्स अतिरिक्त कारों की मैन्युफैक्चरिंग कर सकेगी और इस कैपेसिटी को 420,000 यूनिट्स तक बढ़ाया जा सकता है।
इस पार्टनरशिप के तहत एफआईपीएल के व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के सभी योग्य कर्मचारियों को टीपीईएमएल के साथ सर्विस के नियमों, शर्तों और बेनिफिट्स के समान रोजगार की पेशकश की जाएगी, जो वर्तमान में उनके द्वारा प्राप्त की जा रही है। टीपीईएमएल इस अवसर पर उन सभी योग्य एफआईपीएल कर्मचारियों का स्वागत करना चाहता है जिन्होंने इस रोजगार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और जो 10 जनवरी 2023 से टीपीईएमएल कर्मचारी बन जाएंगे।