• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई टाटा की नई कॉम्पैक्ट सेडान

संशोधित: मई 04, 2016 04:24 pm | akshit | टाटा काइट सेडान

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

टाटा की जल्द ही आने वाली नई कॉम्पैक्ट सेडान काईट-5 (कोडनेम) के प्रोडक्शन वर्जन की झलक कैमरे में कैद हुई है। इसे टाटा की नई हैचबैक टियागो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कार को फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में भी दिखाया गया था। इसके साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है।

तस्वीरों पर गौर करें तो काईट-5 में पिछले हिस्से को काफी साफ-सुथरे और अच्छे तरीके डिजायन किया गया है। माना रहा है कि इसका बूट स्पेस, कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट सबसे बेहतर होगा। काईट-5 के प्रोडक्शन वर्जन में पिछले बंपर पर रिफ्लेक्टर नहीं मिलेंगे। कॉन्सेप्ट वर्जन में बंपर पर रिफ्लेक्टर्स दिए गए थे।

पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि इसमें टाटा टियागो के ही इंजन मिलेगे। टियागो को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जो 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.05लीटर का रेवोटॉर्क इंजन लगा है, जो 69 बीएचपी की ताकत और 140 एनएम का टॉर्क देता है। काईट-5 में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। बाद में इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। इसे टाटा जेस्ट के नीचे पोजिशन किया जाएगा। लॉन्च के बाद यह भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान होगी।

यह भी पढ़ें : मुकाबला; टाटा काईट-5, फॉक्सवेगन एमियो और बीट इसेंशिया के बीच

इमेज़ सोर्स: ऑटोकारइंडिया

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा काइट सेडान पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience