मुंबई की सड़कों पर पहली बार दिखी टाटा हैक्सा
प्रकाशित: फरवरी 24, 2016 07:19 pm । sumit
- Write a कमेंट
टाटा की नई एसयूवी हैक्सा की पहली झलक मुंबई की सड़कों पर कैमरे में कैद हुई है। इसे हाल ही में आयोजित ऑटो एक्सपो में शो-केस किया गया था। एक्सपो के दौरान हैक्सा बड़ी संख्या में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही थी।
हैक्सा में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इन में टैरन मैनेज़मेंट सिस्टम और ऑटो फंक्शन वाले प्रोजेक्टर हैडलैंप्स शामिल हैं। इनके अलावा इसमें चौड़े अलॉय व्हील्स, नए डिजायन की सीट अपहोल्स्ट्री, नए डिजायन का डैशबोर्ड, मूड लाइटिंग, सेंट्रल एसी वेंट्स और नए डिजायन का स्टीयरिंग व्हील शामिल है। हैक्सा में कैप्टन सीटें दी गई हैं। यह सिक्स सीटर कार होगी। सेफ्टी के लिए हैक्सा में छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) दिया गया है। इसमें सस्पेंशन एडजेस्टमेंट का एक खास फीचर भी देखने को मिलेगा। सड़क की कंडीशन के मुताबिक ऑटोमैटिक, डायनामिक और कंफर्ट मोड को इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंजन की बात करें तो हैक्सा 2.2लीटर का पहले से ज्यादा पावर देने वाला डीज़ल इंजन होगा। इसी इंजन को सफारी स्टॉर्म के नए पावरफुल वेरिएंट में दिया गया है। यह इंजन 153बीएचपी की ताकत और 400एनएम का टॉर्क देता है। हैक्सा में गियर ट्रांसमिशन के लिए सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा। ऑटोमैटिक का विकल्प भी इसमें मिलेगा। फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी होगा। हैक्सा को इसी साल लॉन्च किया जाना है। हैक्सा का मुकाबला टोयोटा की नई इनोवा से होगा।
यह भी पढ़ेंः हर रास्ते के लिए है तैयार, टाटा की ये कार, देखें तस्वीरें