कैमरे में कैद हुई टाटा हैक्सा के इंटीरियर की झलक, जानिए फीचर्स
संशोधित: फरवरी 24, 2016 07:02 pm | manish | टाटा हैक्सा 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स एक बार फिर सुर्खियो में है। इस बार वजह है इसकी आने वाली कार हैक्सा। टेस्टिंग के दौरान कार का इंटीरियर कैमरे में कैद हुआ है। टाटा हैक्सा को कोल्हापुर, महाराष्ट्र में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि कार की लाॅन्चिंग के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे नोएडा में आयोजित होने वाले 2016-आॅटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो हैक्सा के केबिन व डेशबोर्ड को टाटा अरिया जैसा लुक दिया गया है। लेकिन इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसके सेंट्रल एसी वेंट की जगह को भी बदला गया है। वहीं अंदर के डोर हैंडल को नई डिजायन में पेश किया गया है। स्टेयरिंग व्हील और सीट कवर की डिजायन को भी बदला गया है।
इनके अलावा केबिन में टेरेन मेनेजमेंट सिस्टम कंट्रोल को भी स्पाॅट किया गया है। इस फंक्शन के मदद से सस्पेंशन सेटिंग को अपने मुताबित बदला जा सकता है। इस सिस्टम में आॅटोमेटिक, डायनामिक और कम्फर्ट सस्पेंशन सेटिंग आॅप्शन मौजूद हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा की इस क्रॉसओवर में 2.2-लीटर वेरीकोर 400 डीज़ल इंजन दिया जाएगा। यह पावरट्रेन 156पीएस की पावर के साथ 400एनएम की टाॅर्क जनरेट करती है। हाल ही में यह इंजन टाटा सफारी स्ट्राॅर्म में भी इस्तेमाल किया गया है। टाटा हैक्सा में 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
- पहले से ज्यादा पावरफुल सफारी स्ट्रॉर्म लॉन्च, कीमत 13.25 लाख
- टाटा जीका, इमेज गैलेरी से जाने फीचर्स
- रिसर्च और डेवलपमेंट: दुनिया की टॉप-50 कंपनियों में शामिल हुई टाटा मोटर्स
सोर्सः टीम बीएचपी
0 out ऑफ 0 found this helpful