इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी टाटा एचबीएक्स, जल्द होगी लॉन्च
- 9.5K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अपने नए लाइन-अप, कॉन्सेप्ट मॉडल्स, अपकमिंग ईवी और कमर्शियल व्हीकल्स के साथ ऑटो एक्सपो 2020 में सबको चौंका दिया। इनमें एचबीएक्स माइक्रो-एसयूवी ने लोगो का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह ''एच2एक्स'' कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इसे मिड-2020 तक लॉन्च किया जाएगा।
टाटा एचबीएक्स में टियागो और टिगॉर की तरह केवल पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। कंपनी इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी उतारने का विचार कर रही है। हालांकि, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि एचबीएक्स को जिस प्लेटफार्म (अल्फ़ा-आर्किटेक्चर) पर तैयार किया गया है वो मल्टीप्ल पावरट्रेन को सपोर्ट कर सकता है। उदाहरण के लिए, टाटा अल्ट्रोज को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। साथ ही कंपनी अल्ट्रोज का भी इलेक्ट्रिक वर्ज़न उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने अल्ट्रोज ईवी को एक्सपो में प्रदर्शित भी किया है।
इस बारे में बात करते हुए टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिज़नेस यूनिट के मार्केटिंग हेड, विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि, "संभावना है कि एचबीएक्स गैसोलीन (पेट्रोल) और इलेक्ट्रिक दोनों वर्ज़न में आएगी।"
टाटा मोटर्स ने हमे चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उतारे जाने की पुष्टि की है। इनमें एक सेडान, 2 हैचबैक और एक एसयूवी शामिल हैं। हमे उम्मीद है कि इन दो हैचबैक कारों में एक एचबीएक्स का इलेक्ट्रिक वर्ज़न होगा। हालांकि, यह एक हैचबैक नहीं है। लेकिन माइक्रो एसयूवी होने के नाते हैचबैक की तरह ही कॉम्पैक्ट है। टाटा के पोर्टफोलियो में इसे अल्ट्रोज ईवी के नीचे पोज़िशन किया जाएगा।
अल्ट्रोज ईवी में टाटा नेक्सन ईवी वाली ही 30.2 किलोवॉट-ऑवर की बैटरी दी जा सकती है। टाटा के अनुसार इसकी रेंज 250 से 300 किमी के बीच रहेगी। वहीं, उम्मीद है कि एचबीएक्स में 20 से 25 किलोवॉट-ऑवर की बैटरी दी जाएगी। इसकी रेंज 250 किमी के करीब रह सकती है। इस लिहाज़ से इसकी रेंज हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा ई-केयूवी100 से लगभग 100 किमी ज्यादा रहेगी।
वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि एचबीएक्स ईवी की प्राइस 10 लाख रुपये से कम रहेगी। जबकि अल्ट्रोज ईवी की रेट लगभग 12 लाख रुपये से शुरू होगी।