• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर में जल्द मिलेगा ड्यूल-टोन कलर का विकल्प

प्रकाशित: जुलाई 01, 2019 04:59 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 812 Views
  • Write a कमेंट

Harrier dual tone

टाटा मोटर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैरियर एसयूवी की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। कंपनी ने इन तस्वीरों में हैरियर एसयूवी को ड्यूल-टोन कलर में दिखाया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही हैरियर को ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उतारेगी। 

Tata Harrier, Jeep Compass, Mahindra XUV500 Demand Drops In May 2019. Is This The MG Hector Effect?

तस्वीरों पर गौर करें तो एक फोटो में हैरियर को केलिस्टो कॉपर एक्सटीरियर पेंट के साथ ब्लैक रूफ दी गई है, जबकि दूसरी फोटो में एरियल सिल्वर या ऑर्कस व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि केबिन पहले जैसा ही होगा। 

टाटा मोटर्स ने एक हैरियर को दूसरी हैरियर से अलग बनाने के लिए ऑप्शनल एक्सेसरीज का विकल्प भी रखा है। इस में रूफ डेकल का विकल्प भी शामिल है। 

मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा, जीप कंपास और अपकमिंग किया सेल्टोस में ड्यूल-टोन का विकल्प मौजूद है। टाटा की नेक्सन, टियागो, टिगॉर और हैक्सा में भी ड्यूल-टोन कलर का विकल्प रखा गया है। अब कंपनी हैरियर को भी फैक्ट्री-फिटेड ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उतारने की योजना बना रही है। 

Tata Harrier and Buzzard 7-Seater SUV To Get 4x4 Variants

टाटा हैरियर में कंपनी ने कुछ महीनों पहले भी एक अपडेट किया था। इस में पहले एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का अभाव था, जिसे कंपनी ने कुछ महीनो पहले शामिल किया था। अभी यह कार 5-सीट लेआउट में आती है। जल्द ही कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन भी पेश करेगी। मौजूदा टाटा हैरियर की कीमत 13 लाख रुपये से 16.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 7-सीटर वर्जन की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा हैरियर 7-सीटर, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjay agarwal
Jul 1, 2019, 9:50:12 PM

How long it will take for sunroof in petrol automatic vareint in harrier

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience