टाटा हैरियर में जल्द मिलेगा ड्यूल-टोन कलर का विकल्प
प्रकाशित: जुलाई 01, 2019 04:59 pm । सोनू । टाटा हैरियर 2019-2023
- 812 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैरियर एसयूवी की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। कंपनी ने इन तस्वीरों में हैरियर एसयूवी को ड्यूल-टोन कलर में दिखाया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही हैरियर को ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उतारेगी।
तस्वीरों पर गौर करें तो एक फोटो में हैरियर को केलिस्टो कॉपर एक्सटीरियर पेंट के साथ ब्लैक रूफ दी गई है, जबकि दूसरी फोटो में एरियल सिल्वर या ऑर्कस व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि केबिन पहले जैसा ही होगा।
टाटा मोटर्स ने एक हैरियर को दूसरी हैरियर से अलग बनाने के लिए ऑप्शनल एक्सेसरीज का विकल्प भी रखा है। इस में रूफ डेकल का विकल्प भी शामिल है।
मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा, जीप कंपास और अपकमिंग किया सेल्टोस में ड्यूल-टोन का विकल्प मौजूद है। टाटा की नेक्सन, टियागो, टिगॉर और हैक्सा में भी ड्यूल-टोन कलर का विकल्प रखा गया है। अब कंपनी हैरियर को भी फैक्ट्री-फिटेड ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में उतारने की योजना बना रही है।
टाटा हैरियर में कंपनी ने कुछ महीनों पहले भी एक अपडेट किया था। इस में पहले एपल कारप्ले कनेक्टिविटी का अभाव था, जिसे कंपनी ने कुछ महीनो पहले शामिल किया था। अभी यह कार 5-सीट लेआउट में आती है। जल्द ही कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन भी पेश करेगी। मौजूदा टाटा हैरियर की कीमत 13 लाख रुपये से 16.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 7-सीटर वर्जन की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा हैरियर 7-सीटर, जल्द होगी लॉन्च