Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर को अलग अंदाज देंगी ये एक्सेसरीज किट

प्रकाशित: जनवरी 29, 2019 07:08 pm । dinesh
41 Views

टाटा की हैरियर एसयूवी लांच हो चुकी है। यह चार वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड में उपलब्ध है। इसकी कीमत 12.69 लाख रुपए से शुरू होती है जो 16.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है। अब कंपनी ने इसकी ऑप्शनल एक्सेसरीज पेश की है। अगर आप हैरियर ले चुके हैं या इसे बुक कर चुके हैं और अपनी कार को भीड़ से अलग बनाना चाहते हैं तो ये एक्सेसरीज किट आपके काफी काम आएगी।

एक्सटीरियर

एक्सेसरीज कीमत
फ्रंट पार्किंग सेंसर 3,730 रूपए
ह्यूमैनिटी लाइन (फ्रंट ग्रिल के नीचे क्रोम गार्निश) 3,085 रूपए
फ्रंट बंपर क्रोम गार्निश 1,880 रूपए
मेस्कट (फ्रंट बंपर पर हैरियर बैजिंग) 1,685 रूपए
एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें और फॉग लैंप्स 15,984 रूपए
फॉग लैंप्स क्रोम गार्निश 1,650 रूपए
मड फ्लेप 960 रूपए
ओआरवीएम क्रोम गार्निश 1,890 रूपए
साइड स्टेप, ब्रैकिट के साथ 18,055 रूपए
डोर वाइजर 4,585 रूपए
डमी एग्जॉस्ट क्रोम गार्निश 1,600 रूपए
लोअर बूट क्रोम गार्निश 2,050 रूपए
अपर बूट क्रोम गार्निश 1,750 रूपए
रियर बंपर क्रोम गार्निश 2,275 रूपए
रूफ रेल्स 9,090 रूपए
डोर हैंडल क्रोम गार्निश 1,715 रूपए
क्रोम मोल्डिंग (चारों तरफ) 5,370 रूपए

केबिन

एक्सेसरीज कीमत
एम्बिएंट लाइटिंग 5,778 रूपए
डैश मैट 1,250 रूपए
फ्लोर मैट 4,160 रूपए
ट्रंक मैट 3,850 रूपए

यह भी पढें : टाटा हैरियर और महिन्द्रा एक्सयूवी500 में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिये यहां

Share via

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत