• English
  • Login / Register

टाटा कर्व vs किआ सेल्टोस vs होंडा एलिवेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: फरवरी 26, 2024 12:47 pm । भानुटाटा कर्व

  • 122 Views
  • Write a कमेंट

Tata Curvv vs Kia Seltos vs Honda Elevate: specifications comparison

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी ज्यादा कॉम्पिटशन है जिसमें इस वक्त 9 मॉडल्स मौजूद है जिनमें किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट एसयूवी भी शामिल है। इस सेगमेंट में अब टाटा कर्व एसयूवी कूपे भी एंट्री लेने जा रही है जिसका कंपेरिजन हमनें सेल्टोस और एलिवेट के साथ किया है। तो सबसे पहले डालिए नजर इनके डायमेंशन पर:

डायमेंशन

टाटा कर्व

किआ सेल्टोस

होंडा एलिवेट

लंबाई

4308  मिलीमीटर

4365  मिलीमीटर

4312  मिलीमीटर

ऊंचाई

1630  मिलीमीटर

1645  मिलीमीटर^

1650  मिलीमीटर

व्हीलबेस

2560  मिलीमीटर

2610  मिलीमीटर

2650  मिलीमीटर

Tata Curvv

  • यहां टाटा कर्व सबसे चौड़ी एसयूवी है। 
  • लंबाई की बात की जाए तो इन तीनों में से किआ सेल्टोस सबसे लंबी एसयूवी है। 
  • वहीं अगर ऊंचाई और व्हीलबेस की बात करें तो होंडा एलिवेट सबसे ऊंची है और इसका व्हीलबेस भी ज्यादा है जो कर्व से क्रमश: 20​ मिलीमीटर और 90 मिलीमीटर ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs हुंडई क्रेटा vs मारुति ग्रैंड विटारा : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

पेट्रोल पावरट्रेन

डिस्प्लेसमेंट

टाटा कर्व

किआ सेल्टोस

होंडा एलिवेट

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल/ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

125 पी.एस

115 पीएस/160 पीएस

121 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

144 एनएम/253 एनएम

145 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (संभावित)

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/ 6-स्पीड आईएमटी^, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

*नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

Kia Seltos turbo-petrol engine

  • यहां कर्व में सबसे कम साइज का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है मगर इसका टॉर्क आउटपुट काफी अच्छा है। 
  • सेल्टोस में ​दिया गया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यहां सबसे पावरफुल है जो सबसे ज्यादा टॉर्क भी देता है। किआ ने इसमें दो तरह के पेट्रोल इंजन और 4 तरह के ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी है। 
  • सेल्टोस और एलिवेट में दिए गए नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में से होंडा की एसयूवी में दिया गया इंजन सबसे पावरफुल है और ये सेल्टोस के इंजन से 1 एनएम ज्यादा टॉर्क भी देता है। 

डीजल पावरट्रेन

डिस्प्लेसमेंट

टाटा कर्व

किआ सेल्टोस

इंजन

1.5-लीटर डीजल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पी.एस

116 पी.एस

टॉर्कः

260 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

  • होंडा को छोड़कर किआ और टाटा ने अपनी अपनी एसयूवी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया है। 

Tata Curvv

  • कर्व में नेक्सन वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसमें दिए जाने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है मगर इतना जरूर पता है कि इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:टाटा पंच ईवी बनी महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 की ऑफिशियल कार

फ़ीचर हाइलाइट्स

टाटा कर्व (संभावित)

किआ सेल्टोस

होंडा एलिवेट

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल लाइट बार

  • कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स

  • 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • ऑटो ए.सी

  • एंबिएंट लाइटिंग

  • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटो)

  • प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम

  • क्रूज कंट्रोल

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • 360-डिग्री कैमरा

  • टायर दबाव निगरानी प्रणाली (टीपीएमएस)

  • एडीएएस

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

  • एलईडी कनेक्टेड टेललाइट्स

  • 18-इंच ग्लॉस-ब्लैक अलॉय व्हील

  • लैदरेट अपहोल्स्ट्री

  • 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • एंबिएंट लाइटिंग

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ड्राइवर डिस्प्ले

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • डुअल-ज़ोन एसी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

  • पैडल शिफ्टर्स

  • एयर प्योरिफायर

  • क्रूज कंट्रोल

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • एडीएएस

  • 6 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • टीपीएमएस

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • ईएससी

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललाइट्स

  • 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • लैदरेट अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 7 इंच टीएफटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

  • सनरूफ़

  • ऑटो ए.सी

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप 

  • क्रूज कंट्रोल

  • 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • एडीएएस

  • 6 एयरबैग

  • लेनवॉच कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • रिवर्सिंग कैमरा

  • यदि आप इन तीनों में से एक फीचर लोडेड एसयूवी लेना चाहते हैं तो आप किआ सेल्टोस चुन सकते हैं। किआ ने अपनी इस कार में 10.25-इंच डिस्प्ले, 8-तरफ़ा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स दिए हैं। 

Tata Curvv touchscreen

  • टाटा ने अभी कर्व एसयूवी की फीचर लिस्ट से तो पर्दा नहीं उठाया है मगर इतना जरूर है कि ये फीचर लोडेड एसयूवी होगी। इसमें हैरियर और सफारी की तरह पैनोरमिक सनरूफ,एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और 12.3 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

Honda Elevate touchscreen

  • होंडा एलिवेट में भी 10.25 इंच टचस्क्रीन और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं मगर इसमें पैनोरमिक सनरूफ,360​ डिग्री कैमरा और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कि इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों में दिए गए हैं। 

कीमत

 

टाटा कर्व (संभावित)

किआ सेल्टोस

होंडा एलिवेट

प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम)

10.50 लाख रुपये से लेकर  17 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये से लेकर  20.30 लाख रुपये

11.58 लाख रुपये से लेकर  16.20 लाख रुपये

टाटा कर्व का लॉन्च होना अभी बाकी है और हमारा मानना है कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसे काफी आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमत सेल्टोस के डीजल वेरिएंट्स से काफी कम रखी जा सकती है। इन तीनों में से होंडा एलिवेट के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा है तो वहीं किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट की कीमत 20 लाख के आंकड़े को भी पार कर रही है। 

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

was this article helpful ?

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience