टाटा कर्व vs हुंडई क्रेटा vs मारुति ग्रैंड विटारा : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: फरवरी 07, 2024 10:24 pm | स्तुति | टाटा कर्व

  • 426 Views
  • Write a कमेंट

Tata Curvv vs Hyundai Creta vs Maruti Grand Vitara: specification comparison

टाटा कर्व के आईसीई मॉडल और इलेक्ट्रिक वर्जन को 2024 के अंत में लॉन्च किया जाएगा। टाटा इस गाड़ी के साथ कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है, जहां हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी पॉपुलर कारें पहले से मौजूद हैं। यह कूपे एसयूवी स्टाइल लिए होगी जिसके चलते यह दूसरे मॉडल्स से काफी अलग नज़र आएगी।

यहां हमनें टाटा कर्व आईसीई मॉडल का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है,  जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

साइज

 

टाटा कर्व 

हुंडई क्रेटा 

मारुति ग्रैंड विटारा 

लंबाई 

4308 मिलीमीटर 

4330 मिलीमीटर 

4345 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1810 मिलीमीटर 

1790 मिलीमीटर 

1795 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1630 मिलीमीटर 

1635 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ) 

1645 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2560 मिलीमीटर 

2610 मिलीमीटर 

2600 मिलीमीटर 

बूट स्पेस 

422 लीटर 

433 लीटर 

-

Maruti Grand Vitara side

Tata Curvv
Tata Curvv side

  • टाटा कर्व यहां सबसे चौड़ी कार है, जबकि हुंडई क्रेटा के व्हीलबेस की लंबाई सबसे ज्यादा (कर्व से +50 मिलीमीटर लंबी) है।

  • कर्व के मुकाबले क्रेटा एसयूवी में 11 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। वहीं, मारुति ने ग्रैंड विटारा कॉम्पेक्ट एसयूवी के बूट स्पेस की जानकारी फिलहाल साझा नहीं की है। लेकिन, हम जानते हैं कि ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में लगेज एरिया के मामले में काफी समझौता किया गया है।

पेट्रोल पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन 

टाटा कर्व 

हुंडई क्रेटा 

मारुति ग्रैंड विटारा 

इंजन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन / 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल (माइल्ड हाइब्रिड)/1.5-लीटर पेट्रोल (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) 

पावर 

125 पीएस 

115 पीएस / 160 पीएस 

103 पीएस / 116 पीएस (सिस्टम) 

टॉर्क 

225 एनएम 

144 एनएम / 253 एनएम 

137 एनएम / 141 एनएम (सिस्टम) 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (अनुमानित)

6-स्पीड एमटी, सीवीटी/ 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी/ई-सीवीटी

Tata's new 1.2-litre turbo-petrol engine

  • इन तीनों एसयूवी कारों में से टाटा कर्व में केवल एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। कर्व कार में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो तीनों कारों में से दूसरा सबसे ज्यादा टॉर्क देता है।

Hyundai Creta 1.5-litre turbo-petrol engine

  • क्रेटा कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सबसे ज्यादा पावरफुल है और सबसे ज्यादा टॉर्क भी देता है। ज्यादा स्पोर्टी क्रेटा एन लाइन में टर्बो-एमटी का ऑप्शन शामिल किया जाएगा।

  • यहां मारुति ग्रैंड विटारा इकलौती कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि, इसका माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन यहां सबसे कम पावरफुल चॉइस है। मारुति की एसयूवी कार में माइल्ड-हाइब्रिड मैनुअल पावरट्रेन के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) दी गई है। ग्रैंड विटारा में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

डीजल पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन 

टाटा कर्व 

हुंडई क्रेटा 

इंजन 

1.5-लीटर डीजल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

115 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

260 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

Hyundai Creta diesel engine

  • यहां टाटा और हुंडई की एसयूवी कारों में ही डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

  • भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस हुई कर्व आईसीई मॉडल के आधार पर इस अपकमिंग कार में नेक्सन एसयूवी वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, इस गाड़ी के साथ मिलने वाले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन, टाटा ने यह जरूर कंफर्म कर दिया है कि इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

  • हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के बाद टाटा कर्व कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की तीसरी डीजल कार होगी। यह गाड़ी 260 एनएम का टॉर्क देगी। 

फीचर हाइलाइट

टाटा कर्व (संभावित)

हुंडई क्रेटा 

मारुति ग्रैंड विटारा 

ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स
एलईडी डीआरएल लाइट
कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स
18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
पैनोरमिक सनरूफ
ऑटो एसी
एम्बिएंट लाइटिंग
वायरलेस फ़ोन चार्जिंग
पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटो)
प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम
क्रूज कंट्रोल
6 एयरबैग
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
360-डिग्री कैमरा
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
एडीएएस

ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स
एलईडी डीआरएल लाइट
कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स

17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
लैदर अपहोल्स्ट्री
8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
एम्बिएंट लाइटिंग
10.25-इंच टचस्क्रीन
10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
पैनोरमिक सनरूफ
ड्यूल-ज़ोन एसी
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
वायरलेस फ़ोन चार्जिंग
पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटो)
क्रूज कंट्रोल
8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
एडीएएस
6 एयरबैग
360-डिग्री कैमरा
टीपीएमएस
फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर
ईएससी

ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
एलईडी डीआरएल
एलईडी टेललाइट्स
17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
लैदर अपहोल्स्ट्री
एम्बिएंट लाइटिंग
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन
7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले*
हेडअप डिस्प्ले*
पैनोरमिक सनरूफ
ऑटो एसी
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें*
वायरलेस फ़ोन चार्जिंग*
क्रूज कंट्रोल
6-स्पीकर आर्केमि-ट्यून्ड साउंड सिस्टम
6 एयरबैग
360-डिग्री कैमरा
टीपीएमएस
ईएससी
रियर पार्किंग सेंसर

*केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध 

  • यदि आप कोई फीचर लोडेड एसयूवी कार की तलाश कर रहे हैं तो हुंडई क्रेटा को चुनना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसमें ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और ड्यूल-ज़ोन एसी जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Curvv touchscreen

  • टाटा कर्व प्रोडक्शन मॉडल की फीचर लिस्ट फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन हमारा मानना है कि यह एक फीचर लोडेड कार होगी। अनुमान है कि इसमें हैरियर-सफारी वाले कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

Maruti Grand Vitara 360-degree camera

  • मारुति ग्रैंड विटारा भी एक फीचर लोडेड कार है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और छह एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। 

प्राइस

टाटा कर्व (संभावित) 

हुंडई क्रेटा (इंट्रोडक्ट्री) 

मारुति ग्रैंड विटारा 

10.50 लाख रुपए से 17 लाख रुपए 

11 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए 

10.70 लाख रुपए से 19.99 लाख रुपए 

टाटा कर्व का भारत में लॉन्च होना फिलहाल बाकी है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत मुकाबले में मौजूद कारों से कम रखी जा सकती है। उम्मीद है कि कर्व डीजल मॉडल की कीमत क्रेटा के टॉप वेरिएंट से कम रखी जा सकती है। यहां फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा महंगी कार है, जबकि मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत इससे थोड़ी ही कम है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience