• English
  • Login / Register

टाटा कर्व में सिट्रोएन बसाल्ट के मुकाबले मिल सकते हैं ये 5 अतिरिक्त फीचर, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 29, 2024 07:31 pm । सोनूटाटा कर्व

  • 449 Views
  • Write a कमेंट

दोनों एसयूवी-कूपे को अगस्त 2024 में पेश किया जाएगा, टाटा कर्व आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में मिलेगी

Tata Curvv Could Offer These 5 Features Over Citroen Basalt

भारत के कार बाजार में जल्द दो नई मास मार्केट एसयूवी-कूपे की एंट्री होने जा रही है। इनमें से एक टाटा कर्व होगी जिसके इलेक्ट्रिक वर्जन को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, और दूसरी सिट्रोएन बसाल्ट होगी जो भारत में कंपनी का पांचवा प्रोडक्ट होगा। हालांकि दोनों कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की सभी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन हाल ही में जारी हुए टीजर से हमें कई जानकारियां मिली है। यहां हमनें कर्व के उन 5 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसे मुकाबले में बसाल्ट से आगे रख सकते हैं।

बड़ी स्क्रीन

Tata Nexon EV 12.3-inch Touchscreen

टाटा ने हाल ही में कर्व के केबिन का टीजर जारी किया है, जिसमें कंफर्म हुआ है कि इसमें नेक्सन ईवी वाली बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी। वहीं सिट्रोएन बसाल्ट में 10.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। अगर आपको बड़ी स्क्रीन पसंद है तो टाटा कर्व आपकी जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करेगी।

पैनोरमिक सनरूफ

टाटा कर्व को शोकेस करने के दौरान इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिखाया गया था। हालांकि बसाल्ट के टीजर में सनरूफ के बारे में कोई संकेत नहीं दिए गए।

प्रीमियम स्पीकर

टाटा कर्व में 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया जा सकता है, जिसमें एक सबवुफर भी शामिल होगा। यह फीचर टाटा हैरियर और सफारी में पहले से दिया गया है। हालांकि सिट्रोएन बसाल्ट में नॉन-ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs टाटा कर्व ईवीः एक्सटीरियर डिजाइन कंपेरिजन

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

Tata Curvv production-ready cabin spied

यह फीचर सिट्रोएन बसाल्ट में नहीं मिलेगा लेकिन टाटा कर्व में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती है। यह फीचर गर्मियों के दिनों में काफी काम का साबित होता है। टाटा अपनी पंच ईवी, नेक्सन, सफारी, और हैरियर जैसी कारों में वेंटिलेटेड सीट फीचर पहले से देती है, और कर्व एसयूवी के आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में यह फीचर दिया जा सकता है।

एडीएएस

Tata Curvv Front

टाटा कर्व में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है और यह फीचर टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से भी मिलना कंफर्म हो चुका है। कर्व में एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ब्लाइंड स्पोट व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिल सकते हैं। वहीं सिट्रोएन बसाल्ट में एडीएएस टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2024 Tata Curvv design
Citroen Basalt Exterior

टाटा कर्व आईसीई वर्जन की कीमत 10.50 लाख रुपये जबकि कर्व ईवी की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कर्व का सीधा मुकाबला सिट्रोएन बसाल्ट से रहेगा जिसकी कीमत 10 लाख रुपये  (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience