Cardekho.com

टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन लॉन्च, कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025 11:15 am । सोनू
133 Views

कर्व डार्क एडिशन अकंप्लिश्ड एस और अकंप्लिश्ड प्लस ए वेरिएंट पर बेस्ड है, जबकि कर्व ईवी डार्क एडिशन एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट पर बेस्ड है

टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च हो गए हैं, इन्हें ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम में पेश किया गया है। कर्व डार्क एडिशन टॉप मॉडल्स अकंप्लिश्ड एस और अकंप्लिश्ड प्लस ए पर बेस्ड है और कीमत 32,000 रुपये ज्यादा है। वहीं कर्व ईवी डार्क एडिशन टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस ए पर बेस्ड है जिसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 25,000 रुपये ज्यादा है। यहां देखिए इन स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ खास मिलता है:

टाटा कर्व डार्क एडिशन के बारे में

इसमें हुए बदलाव के बारे में जानने से पहले हम टाटा कर्व डार्क एडिशन के सभी वेरिएंट और पावरट्रेन वाइज प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं:

वेरिएंट

रेगुलर कर्व

कर्व डार्क एडिशन

कीमत में अंतर

अकंप्लिश्ड एस टर्बो पेट्रोल मैनुअल

16.17 लाख रुपये

16.49 लाख रुपये

32,000 रुपये

अकंप्लिश्ड एस डीजल मैनुअल

16.37 लाख रुपये

16.69 लाख रुपये

32,000 रुपये

अकंप्लिश्ड एस टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक

17.67 लाख रुपये

17.99 लाख रुपये

32,000 रुपये

अकंप्लिश्ड प्लस ए टर्बो पेट्रोल मैनुअल

17.67 लाख रुपये

17.99 लाख रुपये

32,000 रुपये

अकंप्लिश्ड प्लस ए डीजल मैनुअल

17.70 लाख रुपये

18.02 लाख रुपये

32,000 रुपये

अकंप्लिश्ड एस डीजल ऑटोमैटिक

17.87 लाख रुपये

18.19 लाख रुपये

32,000 रुपये

अकंप्लिश्ड प्लस ए टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक

19.17 लाख रुपये

19.49 लाख रुपये

32,000 रुपये

अकंप्लिश्ड प्लस ए डीजल ऑटोमैटिक

19.20 लाख रुपये

19.52 लाख रुपये

32,000 रुपये

*सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

Tata Curvv Dark edition explained in images

टाटा कर्व डार्क एडिशन में कंपनी की दूसरी सभी ब्लैक कार जैसे कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक फिनिश दी गई है जो इसे शानदार लुक देता है। लोगो को डार्क क्रोम फिनिश दी गई है, जबकि स्किड प्लेट ब्लैक फिनिश में है।

इसमें आगे वाले फेंडर पर एक डार्क बैजिंग दी गई है।

टाटा कर्व के इस एडिशन के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग दी गई है। यहां तक कि हेडलाइनर पर भी ब्लैक फिनिशि दी गई है।

इसमें कर्व टॉप मॉडल वाले सभी फीचर दिए गए हैं जिनमें एक 12.3-इंच टचस्क्रीन, एक 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

कर्व: इंजन ऑप्शन और कंपेरिजन

टाटा कर्व में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि टाटा कर्व डार्क एडिशन में केवल टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

125 पीएस

118 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

225 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी*

*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

टाटा कर्व को कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में उतारा गया है, इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और इसी बॉडी स्टाइल वाली सिट्रोएन बसॉल्ट से है, जिसका भी हाल ही में डार्क एडिशन पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व डार्क एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन के बारे में

आईसीई वर्जन के साथ टाटा कर्व ईवी का भी स्पेशल डार्क एडिशन उतारा गया है और इसमें भी ऑल ब्लैक स्टाइल के साथ आईसीई मॉडल जैसे कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। यह रेगुलर कर्व ईवी के टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस ए पर बेस्ड है और इसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 25,000 रुपये ज्यादा है।

वेरिएंट

रेगुलर कर्व ईवी

कर्व ईवी डार्क एडिशन

कीमत में अंतर

एम्पावर्ड प्लस ए

21.99 लाख रुपये

22.24 लाख रुपये

25,000 रुपये

*सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन के एक्सटीरियर अपडेट में एक्सक्लूसिव कार्बन ब्लैक शेड, डार्क अलॉय व्हील और आगे वाले फेंडर पर डार्क बैजिंग दी गई है। हालांकि इसका ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही है। केबिन में ब्लैक थीम के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग दी गई है।

इस स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल के मुकाबले एक रियर विंडो सनशेड का एडवांटेज मिलता है। चूंकि यह टॉप मॉडल पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें सभी फीचर दिए गए हैं जिनमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और वी2एल टेक्नोलॉजी शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

कर्व ईवी: बैटरी, मोटर, रेंज और कंपेरिजन

बैटरी पैक

55 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

167 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज

502 किलोमीटर

टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन में केवल बड़े बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि लोअर वेरिएंट में छोटे 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प भी मिलता है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 430 कलोमीटर है। टाटा कर्व ईवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।

यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत