टाटा अल्ट्रोज टर्बो का टीजर हुआ जारी, 13 जनवरी को होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2020 08:36 pm । सोनू । टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 5K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के टर्बो वेरिएंट का टीजर जारी किया है। भारत इसे 13 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। टीजर में कंपनी ने अल्ट्रोज़ टर्बो को ग्लोसी ब्लैक रूफ के साथ नए ब्लू कलर में दिखाया है।
कुछ समय पहले टाटा अल्ट्रोज टर्बो के आरटीओ से जुड़े दस्तावेज लीक हुए थे जिनके अनुसार इसमें 1.2 लटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।
अल्ट्रोज टर्बो का कंपेरिजन पोलो और आई20 टर्बो से रहेगा। इन दोनों में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। आई20 में 120 पीएस की पावर जबकि पोलो में 110 पीएस की पावर मिलती है।
आरटीओ डॉक्युमेंट के अनुसार अल्ट्रोज टर्बो चार वेरिएंट एक्सटी, एक्सटी (ओ), एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में मिलेगी। वहीं रेगुलर टाटा अल्ट्रोज एक्सई, एक्सएम और एक्सएम प्लस वेरिएंट में मिलती है।
यह भी पढ़ें : नए साल से मारुति, महिंद्रा, रेनो और एमजी समेत इन कंपनियों की कारें होंगी महंगी
टर्बो वेरिएंट में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी मिलेंगे जो इसे रेगुलर अल्ट्रोज से अलग बनाएंगे। इसे नए कलर और बॉडी पर टर्बो बैजिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस टाटा कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल जैसे फीचर दिए गए हैं।
वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.44 लाख से 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अल्ट्रोज टर्बो की कीमत 8 लाख से 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस