• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर आर1 वेरिएंट एनालिसिस: क्या पैसा वसूल है इसका ये एंट्री लेवल मॉडल? जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 29, 2024 07:05 pm । भानुटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 428 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Racer R1

टाटा अल्ट्रोज रेसर को तीन वेरिएंट्स: आर1, आर2, और आर3 में पेश किया गया है। आर1 अल्ट्रोज रेसर का एक एंट्री लेवल वेरिएंट है जिसकी फीचर लिस्ट लंबी है और इसमें काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। क्या अल्ट्रोज रेसर का आर1 वेरिएंट है वैल्यू फॉर मनी? जानिए आगे

कीमत 

आर1

9.49 लाख रुपये

आर2

10.49 लाख रुपये

कीमत में अंतर

1 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार

Tata Altroz Racer R1 Front
Tata Altroz Racer R1 Dashboard

अल्ट्रोज रेसर आर1 एक एंट्री लेवल वेरिएंट जैसा ही नजर आता है जिसमें डुअल टोन ट्रीटमेंट,स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स,ब्लैक कलर के 16- इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैैं। इसके इंटीरियर में सीटों,स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट आर्मरेस्ट पर ऑरेन्ज कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ लैदरेट दिया गया है। इसके अलावा टाटा ने इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और वॉशर और डिफॉगर के साथ एक रियर वाइपर, एक 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए इसमें  6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रेन सेंसिंग वायपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसकी फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

फीचर हाइलाइट

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' की बैजिंग

  • लैदरेट अपहोल्स्ट्री

  • डैशबोर्ड पर ऑरेन्ज एंबिएंट लाइटिंग

  • रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी

  • क्रूज कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम


  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  •  

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  •  

  • 6 एयरबैग

  •  

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  •  

  • रेन-सेंसिंग वाइपर


  •  

अन्य फीचर्स 

  • डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम

  • डुअल व्हाइट रेसिंग ​स्ट्राइप्स

  • ब्लैक- ओआरवीएम

  • डुअल-टिप एग्जॉस्ट

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और आर्मरेस्ट

  • फ्रंट स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • सेमी-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले


  • 8 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम


  • ईबीडी के साथ एबीएस

  •  

  • कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल

  •  

  • वॉशर के साथ रियर वाइपर

  •  

  • रियर डीफॉगर

  •  

आर2 वेरिएंट पर अपग्रेड करने पर मिलने वाले फीचर्स

  • -

  • -

  • सनरूफ़

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • -


  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा


अल्ट्रोज रेसर आर1 को क्यों ना चुनें?

Tata Altroz Racer R1 Rear

आर1 टाटा अल्ट्रोज का एक एंट्री लेवल वेरिएंट है जिसमें जरूरी फीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें सनरूफ,फुल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा जैसा फीचर्स नहीं दिए गए हैं। यदि कार खरीदने के निर्णय में फीचर्स आपके लिए काफी जरूरी है तो फिर आपको इसका आर2 वेरिएंट लेना चाहिए जो कि आर1 के मुकाबले 1 लाख रुपये महंगा है। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

आर1

अपने लुक्स और फीचर्स के चलते बेस्ट वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है ये। इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जिससे ये एक पूरा पैकेज बन जाता है। 

आर2

अल्ट्रोज रेसर का बेस्ट वेरिएंट है ये जिसमें सनरूफ से लेकर वायरलेस फोन चार्जर तक ​दिए गए हैं और इसमें 360-डिग्री कैमरा तक दिया गया है और आर1 वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 1 लाख रुपये ज्यादा है। 

आर3

फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए ही इस वेरिएंट को चुना जा सकता है जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,एयर प्योरिफायर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience