टाटा अल्ट्रोज डीसीटी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जनवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 29, 2021 06:13 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

अल्ट्रोज डीसीटी की प्राइस मैनुअल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

Tata Altroz Turbo

  • अल्ट्रोज में पहली बार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलने जा रहा है।
  • इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
  • इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी मिलती है।
  • इसके फीचर्स में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं।
  • टाटा की इस हैचबैक कार की प्राइस 5.89 लाख से 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा ने अल्ट्रोज के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसके टेस्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं जिनके अनुसार इसमें डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। अल्ट्रोज में पहली बार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल होने जा रहा है।

Tata Altroz DCT spied

कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110पीएस/140एनएम) के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दे सकती है। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86पीएस/113एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (90पीएस/200एनएम) की चॉइस भी मिलती है। सभी इंजन के साथ इसमें फिलहाल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

अल्ट्रोज के इंटीरियर में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज का नया एक्सई+ वेरिएंट हुआ लॉन्च, ऑडियो सिस्टम के साथ साथ बेस वेरिएंट से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं इसमें

Tata Altroz Turbo

हमारा मानना है कि अल्ट्रोज के ऑटोमेटिक वर्जन को भारत में जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके डीसीटी वर्जन की प्राइस मैनुअल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.89 लाख से 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई आई20, मारुति सुजुकी बलेनो, फोक्सवैगन पोलो और होंडा जैज से है।

यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
G
gokul
Nov 30, 2021, 11:01:03 PM

Correct the price range. It's wrong

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience