• English
  • Login / Register

जल्द टाटा लाएगी अल्ट्रोज और नेक्सन के डार्क एडिशन, जानिए क्या मिलेगा इनमें खास

प्रकाशित: जून 30, 2021 01:59 pm । सोनूटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 706 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Dark Edition

  • डार्क एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेंगे। यही अपडेट हैरियर के डार्क एडिशन में भी दिए गए हैं। 
  • डीलरशिप पर अल्ट्रोज और नेक्सन के डार्क एडिशन देखे गए हैं।
  • दोनों में ग्रिल, अलॉय व्हील और बैजिंग पर ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ ग्लोसी ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है।
  • इनका केबिन ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है।
  • डार्क एडिशन टॉप वेरिएंट पर बेस्ड हो सकते हैं और इनकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से करीब 20,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

Tata Altroz And Nexon To Soon Get ‘Dark Edition’

टाटा मोटर्स जल्द ही अल्ट्रोज और नेक्सन के डार्क एडिशन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इन्हें कंपनी के डीलरशिप यार्ड पर देखा गया है। कुछ डीलरों ने तो इनकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि इन्हें 7 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।

अल्ट्रोज और नेक्सन के डार्क एडिशन में ग्लोसी ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ग्रिल, फॉग लैंप, लोअर बंपर, आउट रियर व्यू मिरर और नेक्सन व अल्ट्रोज बैजिंग पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इनके अलॉय व्हील का डिजाइन पहले जैसा ही है हालांकि इनमें अब डार्क ग्रे फिनिश दी गई है। यह हाइलाइट कार के इंटीरियर में भी नजर आएंगे। एक्सटीरियर की तरह इनके इंटीरियर में भी ग्लोसी ब्लैक फिनिश मिलेगी।

Tata Altroz And Nexon To Soon Get ‘Dark Edition’

नेक्सन में पहले की तरह सिल्वर स्किड और ग्रिल आउटलाइन को बरकरार रखा गया है। दोनों कारों के डार्क एडिशन में फ्रंट फेंडर पर डार्क नाम की बैजिंग दी गई है। इनके अलावा इनमें और कोई बदलाव शायद ही नजर आएंगे।

कुछ समय पहले कंपनी ने हैरियर का भी डार्क एडिशन पेश किया था। हैरियर डार्क एडिशन को टॉप रेंज वेरिएंट एक्सटी और एक्सजेड पर तैयार किया गया है। कुछ यही फॉर्मूला कंपनी अल्ट्रोज और नेक्सन के साथ भी अपना सकती है। इनके डार्क एडिशन वेरिएंट की प्राइस रेगुलर वेरिएंट से 20,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : 2025 तक टाटा लॉन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक कारें

Tata Altroz And Nexon To Soon Get ‘Dark Edition’

अल्ट्रोज में 86पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल, 110पीएस 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 90पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है। सभी इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। नेक्सन में 120पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 110पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

भारत में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.79 लाख से 9.55 लाख रुपये जबकि नेक्सन की कीमत 7.19 लाख से 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience