• English
  • Login / Register

अल्ट्रोज़ के नाम से आएगी टाटा 45एक्स, जानें कब होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 25, 2019 12:19 pm | raunak

  • 136 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz

टाटा मोटर्स जल्द ही 45एक्स कॉन्सेप्ट बेस्ड हैचबैक से पर्दा उठाएगी। इसे मार्च 2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसे अल्ट्रोज़ के नाम से उतारा जाएगा। अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि इसे एक्विला के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के अनुसार अल्ट्रोज़ नाम "अल्बाट्रोस" नामक समुद्री पक्षी से प्रेरित है।

अल्ट्रोज़ को जून 2019 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह एक सब-4 मीटर प्रीमियम हैचबैक होगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें टाटा नेक्सन या टियागो/टिगॉर वाला पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन टाटा टियागो वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन या टाटा नेक्सन वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। 

इसका डीज़ल इंजन नेक्सन वाला 1.5-लीटर यूनिट हो सकता है। ये सभी इंजन एएमटी ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है, ऐसे में यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा की 45एक्स में भी मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे।  

आइए एक नज़र डालें इन इंजन के स्पेसिफिकेशन पर भी: -

 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (टियागो)

1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (नेक्सन)

1.5-लीटर डीज़ल (नेक्सन)

इंजन

1.2-लीटर

1.2-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

सिलेंडर

3-सिलेंडर

3-सिलेंडर

4-सिलेंडर

पावर 

85 पीएस

110 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

114 एनएम 

170 एनएम

260 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी/एएमटी

6-स्पीड एमटी/एएमटी

6-स्पीड एमटी/एएमटी


अल्ट्रोज़ को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसकी डिज़ाइन 45एक्स कॉन्सेप्ट से मिलती-जुलती लगती है। इसकी शार्प फ्रंट डिज़ाइन और रियर प्रोफाइल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही लगती है। कार का केबिन टाटा हैरियर और नेक्सन से प्रेरित होने की उम्मीद है। इसमें भी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 

Tata Nexon's free-floating display

टाटा अल्ट्रोज़ में सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में कई ज्यादा फीचर दिए जाने की उम्मीद है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल के अनुसार इसमें हैरियर की तरह सेगमेंट फर्स्ट एनालॉग+डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, हरमन का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिए जाएंगे। संभावना है कि इसमें वैकल्पिक तौर पर सनरूफ भी दिया जा सकता है। 

अल्ट्रोज़ को टाटा टियागो हैचबैक से ऊपर पोज़िशन किया जाएगा। इसकी कीमत 5.5-लाख रुपए से 8.5-लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से होगा।   

हमने यहां अल्ट्रोज़ की संभावित कीमत की तुलना सेगमेंट की बाकी कारों से की है। आइए एक नज़र डालें इस पर भी:- 

 

टाटा अल्ट्रोज़ (अनुमानित)

मारुति बलेनो

हुंडई एलीट आई20

होंडा जैज़

फॉक्सवेगन पोलो 

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए 

5.45 लाख रुपए से 8.60 लाख रुपए 

5.49 लाख रुपए से 9.31 लाख रुपए

7.39 लाख रुपए से 9.33 लाख रुपए

5.70 लाख रुपए से 9.14 लाख रुपए

 यह भी पढ़ें: इस फरवरी टाटा की इन कारों पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जानिये यहां

was this article helpful ?

Tata 45X पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience