Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति इनविक्टो एमपीवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: जुलाई 12, 2023 11:25 am | स्तुति | मारुति इनविक्टो

मारुति इनविक्टो एमपीवी केवल पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है, यह गाड़ी दो वेरिएंट ज़ेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति इनविक्टो भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह कंपनी की नई फ्लैगशिप एमपीवी कार है। इनविक्टो एमपीवी दो वेरिएंट ज़ेटा प्लस और अल्फा प्लस में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स के साथ 7-सीटर सीटिंग लेआउट मिलता है, जिसमें मिडल रो पर कैप्टेन सीटें दी गई हैं, जबकि इसके एंट्री वेरिएंट में 8-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन की चॉइस भी मिलती है। इनविक्टो कार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी वाले कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, ज्यादा सस्ती होने के कारण इसमें कई प्रीमियम फीचर्स का अभाव भी है।

मारुति की इस एमपीवी कार के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानेंगे आगे:

हाइलाइट फीचर्स

ज़ेटा+

अल्फा+ (ज़ेटा+ के मुकाबले मिलने वाले अतिरिक्त फीचर)

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी टेललाइट
  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स
  • बॉडी कलर्ड आउटसाइड डोर हैंडल
  • 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील
  • क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स
  • व्हील आर्क क्लैडिंग

केबिन

  • शैंपेन एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम
  • क्रोम इनसाइड डोर हैंडल्स
  • रूफ, कप होल्डर और को-ड्राइवर साइड डैशबोर्ड के आसपास एम्बिएंट लाइटिंग
  • फैब्रिक सीटें
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर
  • स्लाइड और रिक्लाइन फ़ंक्शन के साथ कैप्टन सीटें (7-सीटर)
  • सेकंड रो (8-सीटर) के लिए 60:40 स्प्लिट बेंच सीटें
  • 50:50 स्प्लिट वाली तीसरी रो की सीटें
  • स्टोरेज के साथ लेदरेट फ्रंट आर्मरेस्ट
  • सेकंड रो पर इंडिविजुअल आर्मरेस्ट (7-सीटर)
  • सेकंड रो पर कप होल्डर के साथ आर्मरेस्ट (8-सीटर)
  • कूलिंग फ़ंक्शन के साथ फ्रंट कप रिट्रैक्टेबल होल्डर
  • फ्रंट टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट
  • सेकंड रो के लिए 2x टाइप-सी यूएसबी पोर्ट
  • फ्रंट और सेकंड रो में रीडिंग लैंप
  • रियर केबिन लैंप
  • डे/नाइट आईआरवीएम
  • फ्रंट डोर पैड के लिए स्टिचिंग के साथ सॉफ्ट-टच फिनिश
  • लैदर सीटें
  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

कंफर्ट

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • कैप्टन सीटों के लिए साइड टेबल (7-सीटर)
  • दूसरी और तीसरी रो पर एसी वेंट्स और ब्लोअर कंट्रोल्स के साथ ऑटो एसी
  • सेकंड रो सनशेड
  • एयर फिल्टर
  • पैडल शिफ्टर्स
  • क्रूज कंट्रोल
  • कीलेस एंट्री
  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • पावर्ड ओआरवीएम
  • टिल्ड व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट
  • बूट लैंप
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • पावर्ड टेलगेट
  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • पावर्ड फ्रंट सीटें
  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • पीएम 2.5 एयर फिल्टर
  • वेलकम लाइट फंक्शन के साथ ओआरवीएम
  • विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीटों के लिए रिमोट कंट्रोल

इंफोटेनमेंट

  • 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एप्पल कारप्ले

सेफ्टी

  • छह एयरबैग
  • रिवर्स कैमरा
  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट
  • फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
  • रियर वाइपर और वॉशर
  • गाइडलाइंस के साथ 360-डिग्री कैमरा
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • सेकंड और थर्ड रो के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर
  • रियर डीफॉगर

इनविक्टो एमपीवी में कई सारे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, 10.2-इंच टचस्क्रीन और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स के लिए आपको इसका टॉप वेरिएंट चुनना होगा। इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, टीपीएमएस और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स केवल अल्फा प्लस वेरिएंट में ही दिए गए हैं।

पावरट्रेन

इनविक्टो कार में इनोवा हाईक्रॉस वाली ही स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है। यहां देखें इस गाड़ी में मिलने वाली पावरट्रेन की डिटेल:

स्पेसिफिकेशन

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन

इंजन

2-लीटर पेट्रोल

पावर

186 पीएस (संयुक्त), 152 पीएस (इंजन) और 113 पीएस (इलेक्ट्रिक मोटर)

टॉर्क

187 एनएम (इंजन) और 206 एनएम (इलेक्ट्रिक मोटर)

ट्रांसमिशन

ई-सीवीटी

ड्राइवट्रेन

एफडब्ल्यूडी

सर्टिफाइड माइलेज

23.24 किलोमीटर प्रति लीटर

कीमत व कंपेरिजन

भारत में मारुति इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख रुपए से 28.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से रहेगा, वहीं इस गाड़ी को किया कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

B
boja rajendran
Jul 12, 2023, 10:47:54 AM

Good to get required information in this Article. Thanks for the Updatiing. What is on road price of Maruth Invicto Top End Model in Chennai. & What is the Booking Amount

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत