टाटा कर्व डार्क एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
कर्व डार्क एडिशन केवल टॉप वेरिएंट के साथ मिल सकता है, जिसमें 125 पीएस टर्बो पेट्रोल और 118 पीएस डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
हाल ही में टाटा कर्व डार्क एडिशन को डीलरशिप स्टॉकयार्ड पर देखा गया था जिससे संकेत मिले हैं कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। टाटा कर्व एसयूवी-कूपे के डार्क एडिशन में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे :
आगे की डिजाइन
टाटा कर्व डार्क एडिशन की डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसी है। आगे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टैक्ड हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और ग्रिल व बंपर पर सिल्वर एलिमेंट दिए गए हैं।
कर्व डार्क एडिशन मॉडल में एक्सटीरियर पर ऑल-ब्लैक टच दिया गया है जिससे इसे ज्यादा आकर्षक लुक मिलता है।
साइड
कर्व डार्क एडिशन में साइड पर फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और ब्लैक कलर के 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनकी डिजाइन रेगुलर मॉडल के जैसी है। इससे यह एसयूवी कूपे कार मिनिमलिस्टिक और ज्यादा आकर्षक नजर आती है।
रेगुलर मॉडल की तरह इसमें फ्रंट डोर पर 'कर्व' लेटरिंग दी गई है, लेकिन इसमें फ्रंट फेंडर पर '#डार्क' बैजिंग भी मिलती है।
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें टेलगेट पर 'कर्व' बैजिंग और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। इसमें रियर बंपर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है, फर्क केवल इतना है कि इसमें रेगुलर मॉडल में दी गई सिल्वर स्किड प्लेट की बजाए ब्लैक कलर की फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है।
इंटीरियर
कर्व डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम दी गई है जो मिनिमल के साथ-साथ स्पोर्टी लगती है।
इसमें डैशबोर्ड पर 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसमें डैशबोर्ड की पूरी लंबाई पर फैली सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है जो केबिन को अच्छा कॉन्ट्रास्ट देती है।
इस गाड़ी में सेंटर कंसोल पर कई ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं। इसमें ब्लैक कलर की सीटें दी गई हैं जो इसके केबिन कलर के साथ काफी जच रही है। रेगुलर कर्व की तरह इसमें सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और रियर पैसेंजर के लिए सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। अतिरिक्त कंफर्ट के लिए इसमें रियर विंडो सनशेड भी दिए गए है।
यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा बनी मार्च 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
फीचर व सेफ्टी
कर्व डार्क एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 12.3 इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल है।
इंजन ऑप्शन
टाटा कर्व एसयूवी कार में दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन ऑप्शन |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेटरल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
125 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
225 एनएम |
260 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी* |
*डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
टाटा के दूसरे #डार्क एडिशन मॉडल्स की तरह कर्व डार्क एडिशन भी केवल टॉप वेरिएंट के साथ मिल सकता है जिसमें 125 पीएस टर्बो पेट्रोल और 118 पीएस डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है।
प्राइस व कंपेरिजन
टाटा कर्व डार्क एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। टाटा कर्व की प्राइस 10 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला अपकमिंग सिट्रोएन बसाल्ट डार्क एडिशन से रहेगा। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन को भी कड़ी टक्कर देगी।