• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2024 05:56 pm । सोनूहोंडा अमेज

  • 836 Views
  • Write a कमेंट

2024 होंडा अमेज के साथ तीन एसेसरीज पैक और कई इंडिविजुअल एसेसरी दी जा रही है

  • नई होंडा अमेज तीन वेरिएंट्स: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है।

  • इंडिविजुअल एसेसरीज में फ्रंट पार्किंग सेंसर, नए सीट कवर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है।

  • होंडा अमेज न्यू मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/110 एनएम) दिया गया है।

  • इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इस सेडान कार की कीमत 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है।

नई होंडा अमेज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और ग्राहकों को इस सेडान कार की डिलीवरी जनवरी 2025 से मिलना शुरू होगी। यह गाड़ी तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। नई अमेज को शानदार एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है, हालांकि ग्राहकों के लिए कंपनी ने इसमें एसेसरीज के रूप में कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दिए हैं, जिन पर आप भी डालिए एक नजर:

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें

एसेसरीज पैक

बेसिक किट

सिग्नेचर पैकेज

यूटिलिटी पैकेज

  • बैज या ब्लैक फ्रंट आर्मरेस्ट

  • फ्लोर मैट

  • की-चेन

  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ

  • इमरजेंसी हैमर

  • फ्रंट ग्रिल गार्निश

  • फ्रंट बंपर गार्निश

  • फॉग लैंप गार्निश

  • रियर बंपर लोअर गार्निश

  • क्रोम इन्सर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग

  • टेल लैंप गार्निश

  • विंडो बेल्टलाइन (क्रोम)

  • टेलगेट गार्निश (क्रोम)

  • साइड बॉडी प्रोटेक्टर

  • डोर ऐज गार्निश

  • बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर (आगे और पीछे)

  • डोर हैंडल प्रोटेक्टर

होंडा इस कार के साथ तीन तरह के एसेसरीज पैक दे रही है। बेसिक किट में फ्रंट आर्मरेस्ट के लिए दो कलर विकल्प दिए गए हैं, और जैसा कि इसके नाम से पता चलता है इसमें फ्लोर मैट, इमरजेंसी हेमर, और की-चेन जैसे बेसिक फीचर मिलते हैं। सिग्नेचर पैक आपकी नई होंडा अमेज के एक्सटीरियर में गार्निश को बदल देगा। यूटिलिटी पैक में कार के एक्सटीरियर के चारों ओर प्रोटेक्टर मिलते है। हालांकि अगर आप एसेसरीज पैक के बजाए इंडिविजुअल एसेसरीज लेना चाहते हैं तो होंडा ने इसके भी विकल्प रखे हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

इंडिविजुअल एसेसरीज

इंडिविजुअल एसेसरीज की बात करें तो नई होंडा अमेज में 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे विकल्प मौजूद हैं।

इंटीरियर

एक्सटीरियर

  • 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • सीट कवर- टैन और ब्लैक या बेज और ब्लैक कलर में क्रॉस पैटर्न, वर्टिकल पैटर्न और स्क्वायर पैटर्न

  • हेडरेस्ट कुशन

  • गाइडलाइन के साथ रियर पार्किंग कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • फ्रंट डैशकैम

  • डुअल चार्जर (ए और ए टाइप)

  • ह्यूमिडिफ़ायर

  • मसाज के साथ वेंटिलेटेड सीट टॉप कवर (बेज या ब्लैक)

  • रियर विंडशील्ड के लिए सनशेड

  • रियर डोर के लिए सनशेड (2 पीस)

  • स्टीयरिंग व्हील कवर

  • ट्रंक ट्रे

  • 3डी फ्लोर मैट

  • ट्रंक स्पॉयलर

  • क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर वाइज़र

  • ओआरवीएम गार्निश

  • इल्युमिनेटेड डोर सिल गार्ड

  • फ्रंट फेंडर गार्निश

  • फॉग लाइट

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • बॉडी कवर

  • मड गार्ड सेट

इंजन और ट्रांसमिशन

न्यू होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई vs टाटा कर्व ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्राइस और कंपेरिजन

2024 होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टगोर से है।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
manish kumar
Dec 10, 2024, 4:35:56 PM

On road price of VXI segment of Honda amaze 2024 in Solan hp

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience