• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सईवी 9ई को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2024 02:50 pm । भानुमहिंद्रा xev 9ई

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XEV 9e Driven

भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में दो पूरी तरह से नए मॉडल्स को लॉन्च किया गया है जो पूरे देश में इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए है। महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई को लॉन्च किया है जो ऐसी लगती है जैसे किसी वीडियो गेम से उठाकर सीधा असल दुनिया में ला दिया गया हो। हमनें हाल ही में एक्सईवी 9ई को ड्राइव किेया है जहां हमें इसकी काफी सारी चीजें पसंद आई और कुछ मामलों में हमें बेहतरी की गुंजाईश भी लगी। इसका डीटेल के साथ रिव्यू तो हम कर चुके है और आगे आप इसका एक शॉर्ट वर्जन भी देख सकते हैं। 

ड्राइव करने में काफी आसान है ये 

Mahindra XEV 9e

एक्सईवी 9ई के ड्राइव एक्सपीरियंस को इससे बेहतर और नहीं समझाया जा सकता है। आमतौर पर आपाको इलेक्ट्रिक कार ड्राइव करने के लिए सीखने की जरूरत पड़ती है जहां तुरंत एक्सलरेट करने से पहले आपको कुछ किलोमीटर तक कार को ड्राइव करना होता है। मगर 9ई के केस में ऐसा नहीं है और नॉर्मल ड्राइव करके इसको आप​ फिर तेज भी ड्राइव कर सकते हैं। इसका एक्सलरेशन काफी स्मूद है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये एकदम से पिकअप नहीं लेती है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स: रेंज,एवरीडे और रेस दिए गए हैं और नए ड्राइवर्स को रेस मोड के हिसाब से खुद को एडजस्ट करना होता है। 

Mahindra XEV 9e

हमें एक्सईवी 9ई की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस काफी पसंद आई जिसमें नई ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। आप किसी भी मोड पर इसको ड्राइव कर रहे हों ब्रेकिंग से आपाको कोई शिकायत नहीं रहेगी। 

शानदार रोड प्रजेंस

Mahindra XEV 9e

यदि हमसे कोई पूछे कि एक फ्यूचर फैमिली कार कैसी दिखनी चाहिए तो हम उन्हें एक्सईवी 9ई के बारे में बताएंगे। ये एक फ्यूचरिस्टिक कार है मगर बीई 6 की तरह ये अटेंशन की मांग नहीं करती है जो कि सच ​कहें तो अंतरिक्ष में चलाने जैसी कार लगती है। 

Mahindra XEV 9e

सामने से ये काफी दमदार नजर आती है और एक्सईवी 9ई का रोड प्रजेंस शानदार नजर आता है जिसे हर कोई एकबार पलट कर जरूर देखेगा। इसमें शार्प कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जिनके साथ वेलकम और गुडबाय फंक्शन भी दिया गया है। वहीं इसमें इसकी एसयूवी कूपे स्टाइलिंग में नया डिजाइन ट्रेंड नजर आता है और मॉर्डन टच देने के लिए इसमें इल्यूमिनेटेड महिंद्रा लोगो भी दिया गया है। 

भले ही आपको एक्सईवी 9ई के लुक्स काफी पसंद आए ​लेकिन आपके फैमिली की इसके बारे में राय अलग भी हो सकती है। 

प्रीमियम इंटीरियर

Mahindra XEV 9e Dashboard

इसके केबिन के ओवरऑल डिजाइन को देखें तो आप इसमें काफी चीजें एक्सयूवी700 वाली नोटिस करेंगे मगर ये ज्यादा प्रीमियम नजर आती है। इसके केबिन में काफी प्रीमियम एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें सॉफ्ट टच लैदरेट पेडिंग और ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स शामिल है और नए 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील से इसे एक अपमार्केट लुक मिल रहा है। केबिन डिजाइन और यहां तक कि स्पेस के मामले में आपको इससे कोई शिकायत नहीं रहेगी। 

Mahindra XEV 9e Front Seats

हालांकि इसमें कुछ अलग तरह के केबिन कलर दिए जा सकते थे। ऑफ व्हाइट केबिन थीम से इस कार में खुलेपन का अहसास होता है मगर जिन कंडीशन में हम रहते है उस वजह से इन लाइट मैटेरियल्स को साफ रख पाना काफी मुश्किल हो सकता है। हमें उम्मीद है कि महिंद्रा आने वाले समय में थार रॉक्स की तरह इसमें डार्क इंटीरियर शेड का भी ऑप्शन देना शुरू करेगी। 

फीचर लोडेड

Mahindra XEV 9e Infotainment System & Front Passenger Display

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में तीन 12.3-इंच स्क्रीन (डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले), ओटीटी प्लेटफॉर्म सपोर्ट, ऐप सूट (गूगल मीट, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, आदि)जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें ग्लास रूफ , सेल्फी/मीटिंग के लिए एक इन-कार कैमरा और एक 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी मिलता है जो 50 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली कार के हिसाब से सबसे बेस्ट है। 

Mahindra XEV 9e Harman Kardon Sound System

इसके अलावा इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड्स अप डिस्प्ले,पार्क असिस्ट,360 डिग्री कैमरा,कार की एक्सटीरियर इंटीरियर लाइटिंग को सिंक करने वाली ग्रूवमी ऐप और लिव यॉर मूड ऐप भी दी गई है। 

महिंद्रा ने इस कार में इसकी कीमत के हिसाब से वो सब दिया जो मिलना चाहिए था। हालांकि,अक्सर हमनें देखा है कीमत के हिसाब से दिए जाने वाले फीचर्स कभी कभी काम नहीं करते हैं और एक्सईवी 9ई में भी हम ये देख चुके हैं। 

भारत की सबसे लंबी रेंज देने वाली इंडियन इलेक्ट्रिक कार

Mahindra XEV 9e

महिंद्रा का दावा है कि इसके 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले वर्जन की रियल वर्ल्ड रेंज 500 किलोमीटर है। इतनी रेंज नए इंग्लो प्लेटफॉर्म की वजह से मिलेगी जिसमें बीवायडी की 'ब्लेड' बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है जो वर्ल्ड में सबसे बेस्ट मानी जाती है। हमारी 80 किलोमीटर की ड्राइव में इसकी चार्जिंग मात्र 15 प्रतिशत ही गिरी जिसे देखकर ये अंदाजा तो लग गया कि ये ​यदि 500 किलोमीटर की रेंज ना भी दे पाए तो उसके आसपास तो दे ही देगी। 

Mahindra XEV 9e Charging Port

एक 30 लाख रुपये तक की कार द्वारा इतनी रेंज सिटी और हाईवे के हिसाब से काफी है। ये कार 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज भी की जा सकती है। 

Mahindra XEV 9e

तो ये था महिंद्रा एक्सईवी 9ई को ड्राइव करने के बाद हमारा इंप्रेशन और आप डीटेल के साथ भी इसका रिव्यू पढ़ सकते हैं। आपको कैसी लगी एक्सईवी 9ई? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा xev 9ई

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience