चेंगडू मोटर शो में फेसलिफ्ट सुज़ुकी सियाज़ से उठा पर्दा
सुज़ुकी ने चीन में आयोजित चेंगडू मोटर शो-2017 के दौरान फेसलिफ्ट सियाज़ से पर्दा उठाया है, यहां इसे एलिवियो प्रो नाम से जाना जाता है। मौजूदा एलिवियो और सियाज़ का डिजायन काफी हद तक मिलता-जुलता है, ऐसे में नई एलिवियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट सियाज़ कैसी होगी।
कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि फेसलिफ्ट सियाज़ को भारत में इस साल के अंत तक उतारा जाएगा, लेकिन अब लगता है कि इसे अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान पेश किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि डिजायन और फीचर के मामले में भारत आने वाली फेसलिफ्ट सियाज चीन में पेश की गई एलिवियो से मिलती-जुलती होगी। फेसलिफ्ट सियाज़ में एलिवियो की तरह 1.6 लीटर इंजन नहीं मिलेगा।
कुछ समय पहले सुज़ुकी एलिवियो प्रो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, इस में नया फ्रंट बंपर, दो भागों में बंटी फ्रंट ग्रिल, नया ड्यूल-टोन रियर बंपर, नए 16 इंच अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप्स दिए गए थे।
एलिवियो प्रो का केबिन काफी आकर्षक है, इस में छह एयरबैग, पडल शिफ्टर्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। भारत आने वाली फेसलिफ्ट सियाज़ की बात करें तो इस में एलईडी हैडलैंप्स आ सकते हैं। इंजन में बदलाव होने की संभावना कम ही है। संभावना है कि मुकाबले में बेहतर बनाए रखने के लिए कंपनी फेसलिफ्ट सियाज़ को दूसरी कारों की तुलना में कम कीमत पर उतार सकती है।