• English
  • Login / Register

सुज़ुकी जिम्नी से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने

संशोधित: जुलाई 02, 2018 06:15 pm | raunak | मारुति जिम्नी

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

Suzuki Jimny

जापान में लॉन्च होने वाली सुज़ुकी जिम्नी की कीमत और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। जापान में इसे पहले की तरह जिम्नी और जिम्नी सियेरा नाम से उतारा जायेगा। जिम्नी सियेरा को जापान के बाहर जिम्नी नाम से जाना जाता है।

लीक हुई जानकारी के अनुसार जिम्नी सियेरा में सुज़ुकी का नया 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन भारत आने वाली 2018 मारूति सियाज़ में भी आएगा। जिम्नी सियेरा में यह इंजन 102 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क देगा। पुरानी जिम्नी के मुकाबले इस में 17 पीएस की ज्यादा पावर और 20 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। पहले की तरह इस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। इस में पहले की तरह पार्ट-टाइम ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी आएगा।

इंजन और परफॉर्मेंस (जिम्नी सियेरा)

  • इंजन: 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल
  • इंजन क्षमता: 1460 सीसी
  • पावर: 102 पीएस
  • टॉर्क: 130 एनएम
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी
  • ड्राइव: पार्ट-टाइम ऑल-व्हील-ड्राइव
  • माइलेज (जापानी मॉडल): 15 किमी प्रति लीटर (एमटी)/13.6 किमी प्रति लीटर (एटी)

कद-काठी (जिम्नी सियेरा)

  • लंबाई: 3550 एमएम
  • चौड़ाई: 1645 एमएम
  • ऊंचाई: 1730 एमएम
  • व्हीलबेस: 2250 एमएम

Suzuki Jimny and Mahindra Thar

सुज़ुकी जिम्नी को भारत में उतारा जायेगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। भारत में मारूति सुज़ुकी जल्द ही जिप्सी को बंद करने वाली है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जिप्सी की जगह उतारा जा सकता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार जापान में जिम्नी सियेरा की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 10.88 लाख रूपए (1,76,440 जापानी येन) होगी। भारत में लॉन्च होने वाली जिम्नी की कीमत करीब आठ लाख रूपए के आसपास हो सकती है। भारत आने वाली जिम्नी में अंतरराष्ट्रीय मॉडल के मुकाबले कम फीचर मिलेंगे। इस में मल्टीपल एयरबैग और ऑटोनॉमक ब्रेकिंग समेत कई स्टैंडर्ड फीचर का अभाव रहेगा।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई 2018 मारूति सियाज़

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience