सुजुकी जिम्नी लाइट ऑस्ट्रेलिया में होगी लॉन्च, क्या भारत आएगी ये कार?
सुजुकी ने ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी लाइट को लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह रेगुलर जिम्नी का स्ट्रिप्ड-डाउन वर्जन है। कंपनी ने इसे उन ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है जो इस ऑफ रोड कार का बिना अतिरिक्त फीचर्स के ऐसा वर्जन चाहते हैं जिन्हें वे रोजाना ड्राइविंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकें।
इसमें 15 इंच के स्टील व्हील और प्लास्टिक टेक्सचर ओआरवीएम कवर स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च होने वाले इस मॉडल में फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं जबकि रेगुलर जिम्नी में यह फीचर स्टैंडर्ड मिलता है।
इसके इंटीरियर में सीडी और रेडियो फंक्शन के साथ 2डिन ऑडियो प्लेयर, मैनुअल एसी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया में रेगुलर जिम्नी का एक ही वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जिम्नी लाइट में यही इंजन स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, हालांकि इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया जाएगा। इसमें पार्ट-टाइम ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां इन दिनों ऑफ-रोड कारों की डिमांड बढ़ी है, ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी में मारुति जिम्नी को भारत में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें : अब आप अपने व्हीकल डॉक्यूमेंट्स को 30 सितंबर तक करा सकेंगे रिन्यु
मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें
मारूति जिम्नी 3 डोर /दरवाजा को यदि भारत मे लाँन्च करेगी तो माईलेज ज्यादा होने से सेल अधिक होने की सम्भावना हैं । 4 सीटर की डिमांड अधिक हैं भारत में । भले ही पेट्रोल वर्जन हो । Viju Kumar @