भारत में पहली बार दिखी सैंगयॉन्ग टिवोली की झलक, ऑटो एक्सपो में होगी शो-केस
प्रकाशित: दिसंबर 29, 2015 03:48 pm । raunak
- 21 Views
- 3 कमेंट्स
- Write a कमेंट
सैंगयॉन्ग की काॅम्पैक्ट एसयूवी टिवोली की भारत में पहली झलक कैमरे में कैद हुई है। कंपनी ने यहां इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है इसे फरवरी में आयोजित होने वाले 2016 आॅटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। यूरोपियन मार्केट में इसे 2015 के शुरूआत में ही उतार दिया था। यह पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। घरेलू बाजार में इसका सीधा मुकाबला रेनो डस्टर व हुंडई क्रेटा से होगा। संभावना जताई जा रही है कि ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए टिवोली में भी क्रेटा जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक वेरिटो फरवरी 2016 में होगी लॉन्च
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूरोपियन मार्केट में इसे 1.6-लीटर पेट्रोल व डीज़ल इंजन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.6-लीटर ई-एक्सजीआई-160 इंजन दिया गया है, जो 128 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल माॅडल में 1.6-लीटर का ई-एक्सडीआई-160 इंजन दिया गया है, जो 115पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। साथ ही 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का भी विकल्प मौजूद है। क्रेटा से मुकाबले को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में भी इसे ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। यह कार टू-व्हील ड्राइव व फोर-व्हील ड्राइव में उपलब्ध होगी।
टिवोली के डायमेंशन की बात करें तो कार की लंबाई 4,195 एमएम, चौड़ाई 1,795 एमएम और ऊंचाई 1,590 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2,600 एमएम है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा बनी दुनिया में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी
सोर्सः आॅटो कार