• English
  • Login / Register

देखिए, 2015-मारूति अर्टिगा की पहली झलक

प्रकाशित: अगस्त 12, 2015 07:31 pm । अभिजीतमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी 20 अगस्त को इंडोनेशिया इंटरनेशन मोटर शो में अपनी लोकप्रिय एमपीवी अर्टिगा के फेसलिफ्ट को दिखाने जा रही है, परन्तु इससे पहले ही इंडोनेशिया में इसे स्पाईड किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अर्टिगा फेसलिफ्ट को अगस्त महिने के आखिर में लाॅन्च किया जाएगा।

अर्टिगा फेसलिफ्ट वर्जन के एक्सटीरियर की बात करें तो मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। फ्रंट में बोनट पर नई ग्रिल लगाई गई है, साथ ही फ्रेश लुक के लिए कई जगहों पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। रिडिजाइन फ्रंट बम्पर और स्पाई फोटो में दिखाए गए अलाॅय व्हील स्पोर्टी नज़र आते हैं। रियर प्रोफाइल पर नज़र डालें तो बड़ी टेललाइट के साथ संेट्रल में क्रोम का प्रयोग किया गया है, साथ ही रियर बम्पर व रिफलेक्टर भी रिफ्रेश दिखाई देते हैं। इंटीरियर में स्टार्ट/स्टाॅप बटन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी व प्रिमियम अपोस्ट्ररी जैसे फंक्शन देकर कार को थोड़ा माॅर्डन लुक दिया जा सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इंजन से छेड़छाड़ किए जाने की उम्मीद कम ही दिखाई देती है। पिछले वर्जन की तरह 2015-अर्टिका में भी 1.4 लीटर पेट्रोल व 1.3 लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ ही आने की उम्मीद है, जो 90पीएस की पावर व 200एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं लेकिन इस बार आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन भी आने की संभावनाएं जताई जा रही है।

गौरतलब है कि अप्रैल 2012 में कंपनी ने इस एमपीवी को भारत में लॉन्‍च किया था, तबसे कंपनी इस कार के पुराने मॉडल की ही बिक्री कर रही है और अभी तक इस कार का केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का मॉडल ही बाजार में मौजूद है। कंपनी ने कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है।

सोर्स : Autonetmagz.com

अधिक जानने के लिए क्लिक करें : मारूति सुजु़की अर्टिका

was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience