इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी महिन्द्रा की यह एमपीवी
संशोधित: जुलाई 18, 2016 07:02 pm | nabeel
- 23 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा इन दिनों एक नई मल्टी-परपज़ व्हीकल (एमपीवी) की टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इस नई एमपीवी की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। अटकलें हैं कि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देने के लिए इस पर काम चल रहा है। तस्वीरें बताती हैं कि इसका फ्रंट स्कॉर्पियो एसयूवी से मिलता-जुलता होगा, साइड प्रोफाइल से यह पारंपरिक एमपीवी जैसी ही होगी।
इस नई एमपीवी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। ये 7-सीटर या 8-सीटर हो सकती है। कार का फ्रंट लुक में दो चौड़े डैम, ट्विन-बीम हैडलैंप और क्रोम स्लैट ग्रिल दी गई है।
माना जा रहा है कि इस नई एमपीवी में 2.2-लीटर का एमहॉक इंजन और दिल्ली/एनसीआर के लिए 1.99-लीटर डीज़ल इंजन लगा सकती है। फिलहाल, कंपनी नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है। इस एमपीवी को यह पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है।
अटकलें हैं कि महिन्द्रा इस एमपीवी को काफी आक्रामक कीमत पर लाएगी। इस वजह से यह रेनो लॉज़ी से लेकर इनोवा तक को टक्कर देगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत होंडा बीआर-वी के बराबर हो सकती है। फिलहाल इनोवा क्रिस्टा एमपीवी सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है। इसे सीधे टक्कर देने वाली कोई और बड़ी कार सेगमेंट में मौजूद नहीं है। उम्मीद है कि टोयोटा इनोवा को टक्कर देने वाली महिन्द्रा की यह एमपीवी इस साल के आखिर तक बाज़ार में होगी।
यह भी पढ़ेंः महिन्द्रा ला रही है बोलेरो का छोटा अवतार, जानिये कब होगी लॉन्च
इमेज सोर्सः मोटर विकाटन