Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरें में कैद हुई BMW X6 M और X5 M की स्पाईड इमेज़

प्रकाशित: जुलाई 13, 2015 01:12 pm । bala subramaniamबीएमडब्ल्यू एक्स6 2014-2019

हमारी पिछली खबर में हमने आपको 23 जुलाई को BMW X6 फेसलिफ्ट लाॅन्च करने के बारे में बताया था। इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं BMW X6 M और X5 M की कुछ एक्सक्ल्यूसिव स्पाईड फोटोज़, जिनको यहां पर टेस्टिंग के लिए रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों की लाॅन्चिंग एक साथ इसी महिने की 23 तारीख को हो सकती है, लेकिन X5 के बारे के कोई भी पक्की जानकारी नहीं है। लेकिन एक बात है, जिस तरह से X5 माॅडल को यहां रखा गया है, अगर इस महिने नहीं तो साल-2015 में इसे इण्डियन आॅटो मार्केट में निश्चित रूप से उतारा दिया जाएगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो X5 और X6 दोनों में ही V8 यूनिट M-ट्विनपावर टर्बो टेकनोलाॅजी वाला इंजन लगा है जो 583PS पावर के साथ 750Nm एनएम जेनरेट करेगा। दोनों माॅडल सीरीज़ में 8-स्पीड स्टेपट्राॅनिक ट्रांसमिशन लगे हैं जो 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 4.2 सैकेण्ड में पार करने में सहायक हैं।

b
द्वारा प्रकाशित

bala subramaniam

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू एक्स6 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत