Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा विजन इन कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन मॉडल को जनवरी 2021 में मिल जाएगा नाम, जानिए ​कब तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2020 07:14 pm । भानुस्कोडा कुशाक

  • भारत में ही एमक्यूबी एओ इन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है स्कोडा की ये अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी
  • ऑटो एक्सपो 2020 में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को किया गया था शोकेस और 2021 तक इसका प्रोडक्शन मॉडल हो जाएगा लॉन्च
  • मार्च 2021 में की जा सकती है शोकेस, उसके बाद की जाएगी लॉन्च
  • 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के मिलेंगे ऑप्शंस
  • हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से होगा मुकाबला

स्कोडा ने 2020 में ज्यादा गाड़ियां लॉन्च नहीं की है और अब कंपनी 2021 में अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स उतारने की योजना बना रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी के लिए अपनी अगली पेशकश काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस प्रोडक्ट को 2020 ऑटो एक्सपो में विजन इन नाम से शोकेस किया गया था जिसे 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

स्कोडा की इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को जनवरी 2021 में ऑफिशियल नाम दिया जाएगा, वहीं इसे मार्च 2021 में शोकेस किया जाएगा। ये एसयूवी भारत में ही तैयार किए गए फोक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी एओ इन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किए गए विजन इन के कॉन्सेप्ट मॉडल में पतले हेडलैंप्स के साथ चौड़ी चौड़ी मल्टी स्लैट ग्रिल दी गई है और साथ इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ अलग से इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी आकर्षक है जहां मोटा बंपर, ब्लैक क्लैडिंग और दमदार आर्क्स दिए गए हैं। कुछ हफ्ते पहले ही स्कोडा विजन इन के लगभग तैयार हो चुके प्रोडक्शन मॉडल को पूरे कवर के साथ देखा गया था जो काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही लग रहा था और उसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए थे।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई और किया मोटर्स की कारों की तरह ही स्कोडा की ये कार भी फीचर लोडेड होगी। इसके कॉन्सेप्ट वर्जन में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नजर आई थी जो इसके प्रोडक्शन वर्जन के टॉप वेरिएंट में दी जा सकती है। वहीं सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के रूप में 10.1 इंच की यूनिट दी जा सकती है। इसके अलावा इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन मिलेगा ऐसे में इसमें 1.0 लीटर टीएसआई इंजन (115पीएस/200एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई (150पीएस/250एनएम) का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसमें 1.0 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल के साथ साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जा सकती है, वहीं 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स ​मिल सकता है।

स्कोडा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2021 के मध्य तक शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। इसकी प्राइस 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद स्कोडा विजन इन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देंगी स्कोडा-फोक्सवैगन की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, साल के आखिर तक शुरू होगा इनका प्रोडक्शन

Share via

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

T
t k
Dec 9, 2020, 3:24:43 PM

I am waiting this product, recently I made a test drive on Rapid Style that is beautiful and performance car, in rapid the dashboard looks outdated, so I m seeking lunch of Vision In.

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत