स्कोडा सुपर्ब के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर, जानिए यहां
2024 स्कोड सुपर्ब की ग्लोबल शोकेसिंग हो चुकी है और ये अगले साल तक भारतीय बाजार में पेश की जा सकती है। भारत में इस सेडान कार को इस साल के शुरू में बंद कर दिया गया था और अब इसकी फिर से मार्केट में वापसी होने वाली है। नई मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लेंग्वेज के साथ आने वाली नई सुपर्ब में काफी सारे बदलाव नजर आएंगे, जिन्हें हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे विस्तार से:
फ्रंट
भारत में बंद हो चुके इसके पुराने वर्जन के मुकाबले नई सुपर्ब कार में ज्यादा बड़ी और थोड़े नए डिजाइन की ग्रिल दी गई है। इसके बोनट में भी हल्का सा बदलाव किया गया है और इसमें एलईडी हेडलाइट्स और स्लीक डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं और बंपर पर हेडलाइट्स से आ रहे शार्प कट्स भी दिए गए हैं।
स्कोडा ने इसमें फॉग लैंप्स को हटा दिया है और इसके फ्रंट बंपर पर डायगनल क्रोम पैटर्न दिया गया है।
साइड
इसके साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आएंगे और इसकी कैरेक्टर लाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पैनल्स, विंडो लाइन पर क्रोम और क्वार्टर ग्लास अब भी वैसे के वैसे ही है, मगर इसके साइड में अब डोर के नीचे क्रोम स्ट्रिप नजर नहीं आएगी। पिछले जनरेशन मॉडल के मुकाबले नई सुपर्ब की लंबाई 43 मिलीमीटर तक बढ़ गई है और ऊंचाई भी 12 मिलीमीटर तक बढ़ा दी गई है।
नई स्कोडा सुपर्ब में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसमें 16 से 19 इंच की यूनिट के ऑप्शन दिए जाएंगे। इसके पुराने इंडियन वर्जन में 17 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील दिए गए थे।
रियर
बैक पोर्शन की बात करें तो यहां नई सुपर्ब में स्लीक सी शेप्ड एलईडी टेललैंप्स के साथ इंडिविजुअल लाइट एलिमेंट्स दिए गए है। स्कोडा ने इसमें अपना नया लोगो भी दिया है और इसमें ज्यादा चौड़ी बूट लिप और नए डिजाइन का बंपर और रिफ्लैक्टर पैनल दिया गया है।
डैशबोर्ड
केबिन की बात करें तो यहां अब नए लेयर्ड पैटर्न के डैशबोर्ड के साथ अलग अलग केबिन थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर वर्टिकल स्लैट्स दिए गए हैं, जिनमें साइड एसी वेंट्स छिप गए हैं और इसके नीचे का डिजाइन कर्व शेप का है जो सेंटर कंसोल में जाकर मिल जाता है।
इसके डैशबोर्ड पर 13 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि इसके पुराने वर्जन में 8 इंच की यूनिट दी गई थी। इसके अलावा इसमें 10 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हेड्स अप डिस्प्ले भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन Vs हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन : एक्सटीरियर व इंटीरियर कंपेरिजन
इसके सेंटर कंसोल पर काफी कम कंट्रोल्स दिए गए है। इसमें अब भी फिजिकल एसी डायल्स मिलेंगे, मगर साथ ही में हैप्टिक कंट्रोल्स और स्मार्ट डिस्प्ले दी गई है। इसमें अब ड्राइव सलेक्टर स्टीयरिंग व्हील के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही इसमें मिडिल में वायरेलस फोन चार्जर दिया गया है। वहीं सेंटर कंसोल सेंट्रल टनल से जाकर मिल रहा है।
फ्रंट सीट्स
नई स्कोडा सुपर्ब में 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड मैटिरियल्स से तैयार की गई सीटें दी गई है, जिनका डिजाइन भी नया है। पुराने मॉडल की तरह ही इनमें पावर फंक्शंस दिए गए हैं, मगर इसबार इनमें मसाज फंक्शन भी मिलेगा।
कब तक होगी लॉन्च और क्या हो सकती है कीमत
नई स्कोडा सुपर्ब को इंटरनेशनल मार्केट में अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और भारत में इसे 2024 के आखिर तक उतारा जाएगा। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यहां इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और इसका मुकाबला टोयोटा कैमरी से होगा। बता दें कि भारत में बंद हो चुके सुपर्ब के पुराने मॉडल की कीमत 34.19 लाख रुपये से लेकर 37.29 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच थी।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर खरीदना चाहते हैं नई कार तो इन पांच एसयूवी की मिल सकती है आपको जल्दी डिलीवरी, देखिए पूरी लिस्ट