• English
  • Login / Register

स्कोडा लाई सुपर्ब सेडान का कॉर्पोरेट एडिशन, शुरूआती कीमत हुई 1.80 लाख रुपये तक कम

प्रकाशित: सितंबर 24, 2019 11:11 am । सोनूस्कोडा सुपर्ब 2016-2020

  • 887 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने इस महीने की शुरूआत में कोडिएक एसयूवी का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया था, अब कंपनी ने सुपर्ब सेडान का कॉर्पोरेट एडिशन उतारा है। इसे स्टाइल वेरिएंट पर तैयार किया गया है। यह पेट्रोल-एटी और डीजल-एटी में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 26 लाख रुपये और 28.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह स्टाइल वेरिएंट से 1.80 लाख रुपये सस्ता है। यह लिमिटेड मॉडल है, इसे केवल इसी महीने खरीद सकते हैं। 

सुपर्ब कार्पोरेट एडिशन में स्टाइल वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं, खास बात ये है कि सारे फीचर मिलने के बाद भी यह स्टाइल वेरिएंट से 1.8 लाख रुपये सस्ती है। इस कार की फीचर लिस्ट में आठ एयरबैग, लैदर इंटीरियर, बाय-जेनन हेडलाइट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12 वॉट पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। वहीं सुपर्ब के टॉप वेरिएंट एल एंड के में पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हैंड्स-फ्री पार्किंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन दो एक्सटीरियर कलर व्हाइट और ब्राउन में उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट एल एंड के में ब्लैक और ग्रे एक्सटीरियर कलर का विकल्प भी रखा गया है। स्कोडा सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन के साथ कंपनी ऑप्शनल शिल्ड प्लस पैकेज की सुविधा भी दे रही है, जिस में छह साल (4+2) की वारंटी, रोडसाइड असिस्टेंस और मोटर इंश्योरेंस शामिल किया गया है। 

स्कोडा सुपर्ब में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल मॉडल में 1.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन लगा है, इसकी पावर 177 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। सुपर्ब सेडान में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। कॉर्पोरेट एडिशन में केवल डीएसजी ऑटो गियरबॉक्स दिया गया है। 

स्कोडा सुपर्ब का मुकाबला फोक्सवैगन पसाट, टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड से है।

यह भी पढें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा सुपर्ब 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience