स्कोडा स्लावियाः सेगमेंट की सबसे सेफ कार के तौर पर बनाई पहचान

संशोधित: अप्रैल 26, 2023 03:54 pm | cardekho | स्कोडा स्लाविया

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

इस कॉम्पेक्ट सेडान को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है

Skoda Slavia Crash Test

स्कोडा कारों को अपनी दमदार सेफ्टी के लिए जाना जाता है और समय-समय पर कंपनी इस बात को साबित भी करती है। चाहे बात कोडिएक की हो या फिर ऑक्टाविया की, कंपनी की सभी कारों का फोकस हमेशा ज्यादा सेफ्टी पर रहा है। स्कोडा के एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर बेस्ड कुशाक भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी कार है, अब इसी प्लेटफार्म पर तैयार की गई स्लाविया सेडान को भी सेफ्टी के मामले में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिल गई है जिसके चलते यह सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार बन गई है।

अच्छा स्कोर

Skoda Slavia

स्लाविया को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है, इससे क्या मतलब है? चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे। ग्लोबल एनकैप द्वारा किसी भी कार की सेफ्टी को जांचने के लिए दो अहम टेस्ट: एडल्ट सेफ्टी प्रोटेक्शन और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन आयोजित किए जाते हैं। स्लाविया को व्यस्क सेफ्टी प्रोटेक्शन के मामले में 34 में से 29.71 पॉइंट मिले हैं, जबकि चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन को लेकर इस गाड़ी ने 49 में से 42 अंक हासिल किए हैं। इन दोनों ही टेस्ट में स्लाविया सेडान को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिसके चलते यह भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट सेडान बन गई है।

फ्रंटल इपेक्ट टेस्ट में इस गाड़ी में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और पैर के हिस्से के प्रोटेक्शन को 'अच्छा' बताया गया है, वहीं साइड पोल टेस्ट में भी ड्राइवर के सिर के प्रोटेक्शन को 'सुरक्षित' करार दिया गया है। इस लिहाज से स्लाविया कार दुर्घटना की स्थिति में पैसेंजर और ड्राइवर को अच्छा प्रोटेक्शन देने में सक्षम है। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के मामले में भी फ्रंटल इम्पेक्ट टेस्ट में 3-साल और 18-महीने के बच्चे की डमी के सिर के हिस्से को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

स्टेबल कार

Skoda Slavia

क्रैश टेस्ट के बाद गाड़ी की दूसरी सबसे बड़ी चीज़ जिसे चेक किया जाता है वह है बॉडीशेल इंटिग्रिटी। यदि गाड़ी को 'स्थिर' करार दिया जाता है तो इसका मतलब यह है कि गाड़ी ज्यादा तेज़ टक्कर का सामना कर सकती है और अगर इसे 'अस्थिर' बताया जाए तो यह तेज़ टक्कर नहीं झेल सकती है। स्कोडा स्लाविया की बॉडीशेल इंटीग्रिटी 'स्थिर' बताई गई है।

यह गाड़ी 64 किमी/घंटे की स्पीड से किए गए क्रैश टेस्ट के बाद भी पैसेंजर्स को रखने में सक्षम है। यह रेटिंग तभी हासिल की जा सकती है जब गाड़ी का प्लेटफार्म ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुरूप हो, उसमें मजबूत मटीरियल का इस्तेमाल किया गया हो और उसकी इंजीनियरिंग काफी अच्छी हो।

बेस वेरिएंट से ही सुरक्षित

Skoda Slavia

अगर एक बार के लिए इस गाड़ी के क्रैश टेस्ट स्कोर को नज़रअंदाज़ कर दें तो भी स्लाविया काफी सुरक्षित कार साबित होती है। इस कॉम्पेक्ट सेडान में बेस वेरिएंट से ही एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस तरह के सेफ्टी फीचर्स मौजूद होने से आपको स्लाविया कार के साथ एकदम अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिल सकेगा, चाहे आप इस गाड़ी का कोई भी वेरिएंट खरीदें। इस कॉम्पेक्ट सेडान के टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

कोई समझौता नहीं  

Skoda Slavia

स्लाविया कार केवल सेफ्टी के मामले में ही अच्छी नहीं है, यह गाड़ी अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी देती है। हाइवे पर इस सेडान कार के साथ तेज़ स्पीड पर क्रूजिंग भी की जा सकती है और यह हैंडल करने में भी काफी अच्छी है।

इन दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ स्लाविया सेडान स्कोडा कुशाक की तरह एक बेहतरीन ऑल राउंडर कार के रूप में सामने आई है और देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पेक्ट सेडान बन गई है।

यह भी देखेंः स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience