स्कोडा ने नई जनरेशन कोडिएक और सुपर्ब के इंटीरियर की दिखाई झलक
इन दोनों स्कोडा मॉडल्स में अब 13-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और गियर सिलेक्टर स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ मिलेगा
न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक और सुपर्ब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में जल्द पर्दा उठने वाला है। अब कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी और सेडान कार के प्रोडक्शन रेडी वर्जन के इंटीरियर की झलक दिखा दी है। चलिए जानते हैं इन दोनों कारों में क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव:
प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस
2024 स्कोडा कोडिएक और सुपर्ब कार की केबिन थीम (ब्लैक एंड टैन) लगभग एक जैसी है, लेकिन इनकी डैशबोर्ड डिज़ाइन और सेंटर कंसोल एक दूसरे से काफी अलग है। सुपर्ब सेडान में स्लीक डैशबोर्ड लेआउट के साथ पतले सेंट्रल एसी वेंट्स मिलते हैं और इसमें पैसेंजर साइड पर स्लेटेड डिज़ाइन दी गई है, जबकि कोडिएक एसयूवी में चौड़ा और उठा हुआ डैशबोर्ड लेआउट मिलता है।
नई स्कोडा कोडिएक और सुपर्ब कार की सबसे बड़ी हाइलाइट 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन है, जिसे सेंटर पर डैशबोर्ड के ऊपर की तरफ पोज़िशन किया गया है। इन दोनों नए मॉडल्स में अपहोल्स्ट्री को 100 प्रतिशत पोलिएस्टर से तैयार किया गया है। दोनों कारों में सेंटर कंसोल पर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है, जिससे अब इनमें अच्छी स्टोरेज स्पेस भी मिलती है।
इन दोनों मॉडल्स में मिलने वाला दूसरा सबसे खास फीचर फिज़िकल नॉब्स और बटन है। इसके बाहरी दो रोटरी डायल्स एसी टेम्प्रेचर को सेट करने और सीट को गर्म व ठंडा करने के काम आते हैं। जबकि, इसके सेंट्रल डायल्स कस्टमाइज़ेबल हैं, यह फैन स्पीड, एयर डायरेक्शन, स्मार्ट एयर कंडीशनिंग, ड्राइव मोड, मैप ज़ूम और इंफोटेनमेंट वॉल्यूम को कंट्रोल करने के काम आते हैं।
अन्य फीचर
नई स्कोडा कोडिएक और सुपर्ब कार में 10 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इन दोनों कारों में ड्राइवर सीट के साथ न्युमेटिक मसाज फंक्शन भी मिलेगा।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
पावरट्रेन
नई स्कोडा कोडिएक और सुपर्ब कार के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कई सारे इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। यहां देखें इनमें मिलने वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शंस:
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
2-लीटर डीजल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल प्लग इन हाइब्रिड |
पावर |
150 पीएस |
204 पीएस |
150 पीएस |
193 पीएस |
204 पीएस |
ट्रांसमिशन |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
6-स्पीड डीएसजी |
ड्राइवट्रेन |
एफडब्ल्यूडी |
एडब्ल्यूडी |
एफडब्ल्यूडी |
एडब्ल्यूडी |
एफडब्ल्यूडी |
सुपर्ब कार के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कोडिएक वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस सेडान कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग (265 पीएस) के साथ मिलेगा। इस इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) दी जाएगी।
इन दोनों कारों के प्लग-इन हाइब्रिड वर्ज़न में 25.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा होगा, जिसके जरिए 100 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी। यह कारें 50 किलोवाट तक की डीसी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगी। चूंकि स्कोडा इंडिया भारत में डीजल पावरट्रेन से लैस कारों को नहीं उतारने का निर्णय पहले ही ले चुकी है, ऐसे में उम्मीद है कि न्यू जनरेशन कोडिएक और सुपर्ब के भारतीय वर्जन में प्लग-इन हाइब्रिड की बजाए केवल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस ही दिए जाएंगे।
लॉन्च व कीमत
स्कोडा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी कोडिएक और सुपर्ब सेडान कार को भारत में इम्पोर्ट करके अगले साल तक उतार सकती है। कोडिएक और सुपर्ब दोनों कारों की कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में स्कोडा कोडिएक का मुकाबला जीप मेरिडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से रहेगा, जबकि सुपर्ब सेडान टोयोटा कैमरी के मुकाबले में एक अच्छी कार साबित होगी।