अब जून में लॉन्च हो सकती है स्कोडा कुशाक, जानिए क्या होगी इसकी प्राइस
- जून में ही इसकी कीमतों से उठेगा पर्दा
- कोरोना महामारी की दूसरी लहर फैलने के चलते टली थी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्चिंग
- 115 पीएस की पावर वाले 1.0 लीटर और 150 पीएस की पावर जनरेट करने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की मिलेगी चॉइस
- 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे इस कार में
- 9 से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है कुशाक एसयूवी की प्राइस
कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कुशाक से मार्च 2021 में पर्दा उठाया गया था। मगर कोरोना महामारी की दूसरी लहर से मचे हाहाकार के बीच इस कार की लॉन्चिंग को टालना पड़ा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अब इस कार को जून के आखिर तक बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
स्कोडा कुशाक को तीन वेरिएंट्स: एक्टिव,एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया जाएगा। रेगुलर मॉडल के अलावा कुछ समय बाद इसका एक स्पोर्टी लुक वाला मॉन्टे कार्लो एडिशन भी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कुशाक के लुक्स इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से थोड़े ज्यादा प्रीमियम होंगे वहीं इसका रोड प्रजेंस भी काफी दमदार होगा।
यह भी पढ़ें:स्कोडा कुशाक Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस Vs निसान किक्स : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
अपकमिंग कुशाक एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
कुशाक एसयूवी फोक्सवैगन ग्रूप के नए विकसित किए गए एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया पहला प्रोडक्ट है। स्कोडा की इस 5-सीटर कार में दो पेट्रोल इंजन: 1.0-लीटर टीएसआई (115 पीएस/175 एनएम) और 1.5-लीटर टीएसआई (150 पीएस/250एनएम) दिए जाएंगे। पोलो कार की तरह ही इसके 1.0-लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। वहीं, इसके 1.5-लीटर टीएसआई इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक और 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलेगा।
स्कोडा कुशाक की प्राइस 9 से 17 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। इसके अलावा ये कार,महिंद्रा स्कॉर्पियो,मारुति सुजुकी एस-क्रॉस,रेनो डस्टर,निसान किक्स और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन को भी टक्कर देती नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: इन 17 तस्वीरों के जरिए डालिए स्कोडा कुशाक के केबिन पर एक नजर