स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो में मिलेंगे दो टर्बोचार्ज्ड इंजन, 9 मई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 27, 2022 05:13 pm । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने कंफर्म किया है कि कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। स्कोडा ने कुशाक के इस नए वेरिएंट को डीलरशिप पर पहुंचा भी शुरू कर दिया है। वहीं कुछ डीलरशिप ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है।
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो 115पीएस 1.0 लीटर और 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा, वहीं इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक (1.0 लीटर) और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन (1.5 लीटर) की चॉइस भी मिलेगी।
कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को हाल ही में डीलरशिप पर देखा गया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिससे यह रेगुलर कुशाक से ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है। यह कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल पर बेस्ड है जिसमें एक्सटीरियर पर ब्लैक ट्रीटमेंट, नए 17 इंच अलॉय व्हील और फ्रंट फेंडर पर मोंटे कार्लो बैजिंग दी गई है। मोंटे कार्लो एडिशन दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शनः रेड/ब्लैक और व्हाइट/ब्लैक में मिलेगी।
इसके इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम रेड असेंट के साथ दी जाएगी। मोंटे कार्लो एडिशन में नया 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा।
चुंकि यह इसके टॉप वेरिएंट स्टाइल पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें स्टाइल वेरिएंट वाले सभी फीचर मिलेंगे। इसकी फीचर लिस्ट में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सिंगल पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर शामिल होंगे।
कुशाक मोंटे कार्लो की प्राइस स्टाइल वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा होगी। इस एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस