स्कोडा कुशाक रही फरवरी में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, 4500 यूनिट्स का आंकड़ा किया पार
संशोधित: मार्च 02, 2022 07:55 pm | सोनू | स्कोडा कुशाक
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा इंडिया की सालाना ग्रोथ 428 प्रतिशत बढ़ी है।
स्कोडा ने फरवरी की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। स्कोडा ने पिछले महीने 4503 कारें बेची जिनमें लगभग सारी डिमांड कुशाक एसयूवी की थी। इस प्रकार स्कोडा ने फरवरी 2021 की तुलना में फरवरी 2022 में 428 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल फरवरी में कंपनी की महज 853 यूनिट्स बिकी थी।
स्कोडा कुशाक की बात करें तो इसे कंपनी ने जुलाई 2021 में लॉन्च किया था। यह कंपनी के इंडिया 2.0 लीटर बिजनेस प्लान का पहला प्रोडक्ट है। यह मेड-इन-इंडिया एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफाम पर बेस्ड है। इस प्लेटफार्म पर फेज 2 में स्लाविया सेडान को तैयार किया है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।
स्कोडा कुशाक दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर 3-सिलेंडर (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर (150पीएस/250एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।
स्कोडा स्लाविया की बात करें तो अभी कंपनी ने इसके 1.0 लीटर वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं और इनकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है। कंपनी 3 मार्च को इसके 1.5 लीटर वेरिएंट्स लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी की सेल्स में और इजाफा हो सकता है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful