स्कोडा कोडिएक डिस्काउंट ऑफरः जुलाई में इस एसयूवी कार पर मिल रही है 2.5 लाख रुपये तक की छूट
स्कोडा कोडिएक को भारत में 7 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर दे रही है
-
स्कोडा कोडिएक के 2023 और 2024 दोनों मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
-
कंपनी इसके साथ कंप्लीमेंट्री स्टैंडर्ड सर्विस पैकेज और पांच साल एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है।
-
यह ऑफर 24 जुलाई 2024 तक मान्य है।
-
कोडिएक केवल एक वेरिएंट लॉरेन एंड क्लिमेंट में उपलब्ध है।
-
इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
-
इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है।
अगर आप इस महीने स्कोडा कोडिएक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्कोडा कोडिएक को भारत में 7 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर कंपनी इस एसयूवी कार पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है।
कोडिएक ऑफर
ग्राहक कोडिएक एसयूवी की 2023 और 2024 दोनों वर्ष में बनी यूनिट्स पर 2.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इन ऑफर के साथ स्कोडा इस पर बिना अतिरिक्त प्राइस के स्टैंडर्ड सर्विस पैकेज और पांच साल एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है। यह ऑफर केवल 24 जुलाई 2024 तक मान्य रहेगा।
स्कोडा कोडिएकः ओवरव्यू
कोडिएक एसयूवी भारत में केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट लॉरेन एंड क्लिमेंट में उपलब्ध है। इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सबवुफर के साथ 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
कोडिएक एसयूवी में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
प्राइस और कंपेरिजन
स्कोडा कोडिएक की कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, और जीप मेरिडियन से है।
यह भी देखेंः स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस