स्कोडा कारॉक की सभी यूनिट्स बिकी
प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2020 03:00 pm । सोनू
- Write a कमेंट
- स्कोडा ने कारॉक एसयूवी की बुकिंग मार्च 2020 में शुरू की थी।
- कंपनी ने वर्ष 2020 के लिए इसकी केवल 1000 यूनिट इंपोर्ट की थी जो पूरी बिक गई है।
- यह स्कोडा कार केवल एक फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध थी जिसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-षोरूम इंडिया) रखी गई है।
- इसमें वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नौ एयरबैग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- स्कोडा जल्द ही विजन आईएन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड कार को लॉन्च करने वाली है।
स्कोडा ने भारत में मार्च 2020 में कारॉक एसयूवी को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि कारॉक की भारतीय बाजार के लिए इंपोर्ट की गई सभी 1000 यूनिट बिक चुकी है। इससे पहले फोक्सवैगन ने भी टी-रॉक की सभी इंपोर्टेड यूनिट बेच दी थी।
स्कोडा कारॉक एसयूवी की बुकिंग भी कंपनी ने मार्च में ही शुरू की थी। यह एसयूवी कार केवल एक फीचर लोडेड वेरिएंट में मिलती है जिसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है। इस फोर व्हीलर गाड़ी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
स्कोडा कारॉक में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 10 एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग ऑप्शन और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें नौ एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कोडा ने कारॉक की महज कुछ महीनों में 1000 यूनिट बेच दी है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में कंपनी इस कार को भारत में असेंबल करके बेच सकती है। भारत में असेंबल होने के चलते इस कार की कॉस्टिंग कम हो जाएगी और कंपनी इसकी कीमत कम कर सकती है। जल्द ही स्कोडा की योजना विजन आईएन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड कार को भारत में लॉन्च करने की है। यह मेड इन इंडिया कार होगी यानी कि इसे पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई स्कोडा विजन आईएन,हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से होगा मुकाबला