• English
    • Login / Register

    स्कोडा कारॉक स्काउट से उठा पर्दा

    प्रकाशित: अगस्त 02, 2018 12:04 pm । dinesh

    • 15 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा ने कारॉक के ऑफ-रोड वर्जन से पर्दा उठाया है। इसे कारॉक स्काउट नाम दिया गया है। इसे पेरिस मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल के आखिर तक लॉन्च होगी। यहां देखिए स्कोडा कारॉक स्काउट से जुड़ी खास बातें...

    बाहरी डिजायन

    Skoda Karoq Scout

    • कारॉक स्काउट में सिल्वर बॉडी क्लेडिंग और विंडो पर क्रोम लाइन दी गई है।
    • कारॉक स्काउट में 18 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे, वहीं 19 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी इस में आएगा।
    • इस में टिंटेड विंडो और फ्रंट मडगार्ड पर स्काउट बैजिंग दी गई है जो इसे रेग्यूलर कारॉक से अलग बनाती है।

    केबिन

    Skoda Karoq

    • केबिन में ब्लैक-ब्राउन कॉन्ट्रास्ट वाले नए सीट कवर, स्काउट बैजिंग के साथ दिए गए हैं। रेग्यूलर कारॉक में ऑल-ब्लैक सीट कवर दिए गए हैं।
    • मल्टीफंक्शन लैदर स्टीयरिंग व्हील, स्टेनलैस स्टील पैडल और एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं।
    • स्कोडा कारॉक स्काउट में वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    • कारॉक स्काउट में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा।
    • पेट्रोल वेरिएंट में रेग्यूलर कारॉक वाला 1.5 लीटर टीएसआई इंजन मिलेगा, जो 150 पीएस की पावर देगा। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
    • डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। एक की पावर 150 पीएस और दूसरे की पावर 190 पीएस होगी। इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

    Skoda Karoq

    भारत में लॉन्चिंग

    स्कोडा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह कारॉक एसयूवी को 2019 तक भारत में लॉन्च करेगी। कारॉक स्काउट को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    स्कोडा कारॉक पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience