कैमरे में कैद हुई स्कोडा कोडिएक जीटी कूपे
प्रकाशित: जुलाई 19, 2018 05:23 pm । dinesh । स्कोडा कोडिएक 2017-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कोडिएक के कूपे अवतार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी मिली है कि इसे स्कोडा कोडिएक जीटी कूपे नाम से पेश किया जाएगा। यह कोडिएक एसयूवी का 5-सीटर कूपे अवतार है। इसे चीन में आयोजित होने वाले चेंगडू मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो कोडिएक जीटी का डिजायन काफी हद तक रेग्यूलर मॉडल से मिलता-जुलता है। इसके फ्रंट बंपर और ग्रिल में बदलाव देखा जा सकता है। कूपे वर्जन होने की वजह से इस में स्लोपी रूफलाइन दी गई है। कद-काठी के मामले में यह रेग्यूलर मॉडल से छोटी है।
अब चलते हैं पीछे वाले हिस्से की तरफ... यहां नया रियर बंपर और नए टेल लैंप्स दिए गए हैं। रियर विंडस्क्रीन को ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है। पीछे वाले हिस्से में दोनों तरफ एक-एक एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। बदलाव को देखकर कहा जा सकता है कि यह रेग्यूलर कोडिएक से ज्यादा आकर्षक है।
चीन में लॉन्च होने वाली कोडिएक जीटी में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 186 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया जा सकता है। कोडिएक जीटी को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है तो इस में भी यही इंजन दिया जा सकता है।
लॉन्चिंग
कोडिएक जीटी को साल के आखिर तक चीन में लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे चीन के अलावा दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। इस लिस्ट में यूरोप का नाम भी शामिल है। भारत में इन दिनों एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हमे लगता है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। भारत में रेग्यूलर कोडिएक एसयूवी एक वेरिएंट में उपलब्ध है, इसकी कीमत 34.83 लाख रूपए है।
अगर कोडिएक जीटी को कंपनी भारत लाती है तो इसे रेग्यूलर कोडिएक से कीमत पर पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा। कोडिएक जीटी के अलावा स्कोडा इन दिनों कोडिएक के आरएस वर्जन पर भी काम कर रही है। कोडिएक आरएस को 2018 की शुरूआत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अक्टूबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढें : कंफर्म: भारत आएगी फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
0 out ऑफ 0 found this helpful