कंफर्म: भारत आएगी फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
प्रकाशित: जुलाई 18, 2018 06:51 pm । raunak । फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
- 19 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने घोषणा की है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी टी-क्रॉस को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर, डस्टर, निसान किक्स, जीप रेनेगेड और किया एसपी कॉन्सेप्ट पर बनी एसयूवी से होगा। भारत में इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास होगी।.
भारत आने वाली टी-क्रॉस को एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। फॉक्सवेगन ने कुछ समय पहले यूरोपीय वर्जन के स्केच जारी किए थे। इसके बाद कंपनी ने एक वीडियो जारी कर इसकी झलक दिखाई थी। यूरोप में लॉन्च होने वाली टी-क्रॉस की लंबाई 4107 एमएम है, इस मामले में यह छठवीं जनरेशन की पोलो से मिलती है। नई पोलो भी एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर बेस है। भारत आने वाली टी-क्रॉस यूरोपीय मॉडल से थोड़ी बड़ी हो सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि टी-क्रॉस को काफी हद तक भारत में ही तैयार किया जाएगा। भारत में बनी होने की वजह से इसकी कीमत को कम रखा जा सकता है।
यह भी पढें : फॉक्सवेगन ने जारी किए टी-क्रॉस के स्केच