स्कोडा कुशाक का नया एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट हुआ लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 28, 2022 04:26 pm । सोनू । स्कोडा कुशाक
- 1K Views
- Write a कमेंट
- इसकी प्राइस 12.69 लाख से 14.09 लाख रुपये के बीच है।
- इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है लेकिन ऑटोमेटिक एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) का अभाव है।
- यह अभी इकलौता वेरिएंट है जिसमें ड्यूल-टोन कलर की चॉइस मिलती है।
- इसके एक्सटीरियर में कुछ विजुअल अपग्रेड हुए हैं जिनमें नई क्रोम डिटेलिंग और इंटीरियर में नई ब्लैक सीट शामिल है।
- यह 115पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
स्कोडा ने कुशाक का नया एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके एक्टिव और एम्बिशन वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
वेरिएंट |
एम्बिशन क्लासिक |
एम्बिशन |
अंतर |
1-लीटर टीएसआई मैनुअल |
12.69 लाख रुपये |
12.94 लाख रुपये |
25,000 |
1-लीटर टीएसआई ऑटोमेटिक |
14.09 लाख रुपये |
14.34 लाख रुपये |
25,000 |
एम्बिशन क्लासिक मैनुअल वेरिएंट की प्राइस बेस मॉडल एक्टिव से 1.7 लाख रुपये ज्यादा है।
इस नए वेरिएंट के आने के साथ अब कुशाक एसयूवी ड्यूल-टोन कलर में मिलने भी लगी है। यह इसका इकलौता वेरिएंट में जिसमें ड्यूल-टोन कलर शेड की चॉइस दी गई है। यह चार कलर ऑप्शनः हनी ऑरेंज, टोरांडो रेड, केंडी व्हाइट और ब्रिलियंट सिल्वर में उपलब्ध है। ड्यूल-टोन के रूप में ग्राहक इसमें ग्लोसी ब्लैक रूफ फोइल चुन सकते हैं, वहीं कार्बन स्टील कलर में ग्लोसी व्हाइट रैपिंग भी मिलेगी।
कुशाक एम्बिशन क्लासिक में विंडो लाइन, ट्रंक लाइन, डोर के नीचे और फ्रंट बंपर इनटेक पर क्रोम डिटेलिंग भी दी गई है। इसके इंटीरियर में ब्लैक सीटें दी गई है, वहीं एम्बिशन वेरिएंट में फैब्रिक स्टिचिंग की गई है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें टॉप मॉडल स्टाइल वाला 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। हालांकि इसमें ऑटोमेटिक एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) का अभाव है जो इसके एम्बिशन वेरिएंट में दिए गए हैं।
इनके अलावा बाकी सभी फीचर इसमें एम्बिशन वेरिएंट वाले दिए गए हैं जिनमें 16 इंच अलॉय व्हील, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, पडल शिफ्टर्स (एटी), ड्यूल एयरबैग, ईएससी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा आदि शामिल है।
यह वेरिएंट 115पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। वहीं 150पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ) केवल टॉप मॉडल स्टाइल तक ही सीमित है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो डीलरशिप पर आई नजर, 9 मई को होगी लॉन्च
स्कोडा कुशाक का कंपेरिजन मारुति सुजुकी वी-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, निसान किक्स और फोक्सवैगन टाइगन से है।
यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस