• English
  • Login / Register

मारुति इनविक्टो अल्फा+ वेरिएंट: क्या लेना चाहिए इस एमपीवी कार का टॉप मॉडल? जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 24, 2023 02:52 pm । भानुमारुति इनविक्टो

  • 439 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Invicto

प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में मारुति इनविक्टो ने एंट्री ले ली है जिसकी कीमत 24.79 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये दो वेरिएंट्स: जेटा+ और अल्फा+ में उपलब्ध है। अब देखने वाली बात ये है कि बेस वेरिएंट से 3.63 लाख रुपयेे ज्यादा कीमत देकर क्या लेना चाहिए ये टॉप वेरिएंट? इसकी पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:

वेरिएंट 

कीमत 

बेस वेरिएंट के मुकाबले ​कीमत में अंतर

अल्फा+

28.42 लाख रुपये (7-सीटर)

3.63 लाख रुपये

अल्फा+ वेरिएंट की खासियत

Maruti Invictoमारुति इनविक्टो के इस वेरिएंट में हर फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको लेदरेट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो अच्छा केबिन एक्सपीरियंस देते हैं। सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति की ये एमपीवी एक सही फ्लैगशिप एक्सपीरियंस देती है और आपको इसका ये वेरिएंट चुनना चाहिए। ये मिडिल रो पर कैप्टन सीट्स के साथ केवल 7 सीटर लेआउट में ही उपलब्ध है। 

अल्फा+ वेरिएंट फीचर लिस्ट

हाइलाइटेड फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

 

  • एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलाइट्स

  • क्रोम कलर्ड आउटसाइड डोर हैंडल्स

  • 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • व्हील आर्क क्लैडिंग

  • शैम्पेन एसेंट्स के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • डोर हैंडल के अंदर क्रोम

  • रूफ,कपहोल्डर्स और को ड्राइवर के डैशबोर्ड वाले हिस्से पर एंबिएंट लाइटिंग

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर

  • कैप्टन सीटें स्लाइड और रिक्लाइन फ़ंक्शन के साथ

  • 50:50 स्पिल्ट थर्ड रो सीट्स

  • सेकंड रो पर पर्सनल आर्मरेस्ट

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • पावर्ड टेलगेट

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • कैप्टन सीटों के लिए साइड टेबल

  • डुअल-ज़ोन एसी

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले

  • 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • रिमोट फंक्शनेलिटी के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • छह एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

अन्य

  • ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स

  • एलईडी टेललाइट्स

  • फ्रंट टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • सेकंड रो पर 2x टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • फ्रंट और सेकंड रो परमें रीडिंग लैंप

  • रियर केबिन लैंप

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • सेकंड रो पर सनशेड्स

  • पैडल शिफ्टर्स

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट

 

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • सेकंड एंड थर्ड रो सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • रियर डीफॉगर


मारुति इनविक्टो अल्फा+ वेरिएंट में क्या नहीं है दिया गया?

Maruti Invicto middle row seats

इस प्राइस आपको काफी प्रीमियम और अपमार्केट फीचर्स मिल जाएंगे। हालांकि इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट के कंपेरिजन में मारुति इनविक्टो के इस वेरिएंट में बेहतर लुक्स वाले 18 इंच के अलॉय व्हील्स, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पावर्ड सेकंड रो ओटोमन सीट्स और रडार-बेस्ड एडीएएस जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि फिर इन फीचर्स के लिए आपको ज्यादा रूपये भी खर्च करने पड़ेंगे। 

वेरिएंट्स

निष्कर्ष

जेटा+

कम रनिंग कॉस्ट और कंफर्टेबल फैमिली एमपीवी के लिए चुनें इसे। फीचर्स से करना पड़ सकता है समझौता

अल्फा+

फैंसी फीचर्स और फील गुड एलिमेंट्स के लिए चुनें इसे

यह भी देखेंः मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience