क्या मारुति ब्रेजा के टॉप मॉडल जेडएक्सआई+ को लेना है सही फैसला, जानिए यहां
मारुति ब्रेजा का नया टॉप वेरिएंट सबसे महंगा पेट्रोल ऑटोमेटिक ऑप्शन है। इसकी प्राइस जेडएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले 1.5 लाख रुपये ज्यादा है। ज्यादा प्राइस पर ब्रेजा के इस वेरिएंट में कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। अब सवाल है कि क्या इस वेरिएंट की ज्यादा प्राइस वाजिब है? जिसके बारे में हम जानेंगे यहां:-
वेरिएंट |
मैनुअल |
ऑटोमेटिक |
जेडएक्सआई+ |
12.30 लाख रुपये |
13.80 लाख रुपये |
ब्रेजा जेडएक्सआई+ वेरिएंट को क्यों चुनें?
इस वेरिएंट में सभी काम के फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ (मारुति-फर्स्ट फीचर), हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, छह एयरबैग, नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रिमोट ऑपरेशन (एसी कंट्रोल, डोर लॉक/अनलॉक) के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं। यदि आपको ज्यादा पैसे खर्च करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है तो ऐसे में आप इसके टॉप वेरिएंट को चुन सकते हैं जो मारुति की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।
यहां देखें ब्रेजा के टॉप वेरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स :
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कम्फर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
ब्रेजा जेडएक्सआई+ वेरिएंट में क्या है कमी?
ब्रेजा जेडएक्सआई+ वेरिएंट में कई सारे प्रीमियम फीचर्स (सेगमेंट फर्स्ट समेत) मौजूद हैं, लेकिन फिर भी कंपनी इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स दे सकती थी जिनमें लैदर सीट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलैस कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (एक्सएल6 वाला) और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ा डिस्प्ले शामिल होते। यह सभी फीचर्स ब्रेजा की प्रतिद्वंदी कारों में मिलते हैं।
जरूरत के बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें, मगर कुछ एक्सट्रा फीचर्स की महसूस होती है जरूरत। टाइट बजट के चलते लिया जा सकता है इसे। एसेसरीज का दिया गया है ऑप्शन |
|
कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं इसमें, इसी वेरिएंट से मिलना शुरू होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन। फिर भी एक कंप्लीट पैकेज नहीं कहा जा सकता है इसे। |
|
जेडएक्सआई |
इस वेरिएंट पर गौर करने की सलाह देंगे हम, कई प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस काफी वैल्यू फॉर मनी पैकेज है ये। |
सभी तरह के टेक बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं इसमें मगर काफी ज्यादा है इसकी कीमत |
यह भी देखें: मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस