• English
  • Login / Register

क्या मारुति ब्रेजा के टॉप मॉडल जेडएक्सआई+ को लेना है सही फैसला, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 01:22 pm । स्तुतिमारुति ब्रेजा

  • 246 Views
  • Write a कमेंट

maruti brezza zxi+

मारुति ब्रेजा का नया टॉप वेरिएंट सबसे महंगा पेट्रोल ऑटोमेटिक ऑप्शन है। इसकी प्राइस जेडएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले 1.5 लाख रुपये ज्यादा है। ज्यादा प्राइस पर ब्रेजा के इस वेरिएंट में कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। अब सवाल है कि क्या इस वेरिएंट की ज्यादा प्राइस वाजिब है? जिसके बारे में हम जानेंगे यहां:-

वेरिएंट 

मैनुअल

ऑटोमेटिक 

जेडएक्सआई+

12.30 लाख रुपये 

13.80 लाख रुपये 

ब्रेजा जेडएक्सआई+ वेरिएंट को क्यों चुनें? 

इस वेरिएंट में सभी काम के फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक सनरूफ (मारुति-फर्स्ट फीचर), हेडअप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस चार्जिंग, छह एयरबैग, नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रिमोट ऑपरेशन (एसी कंट्रोल, डोर लॉक/अनलॉक) के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल हैं। यदि आपको ज्यादा पैसे खर्च करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है तो ऐसे में आप इसके टॉप वेरिएंट को चुन सकते हैं जो मारुति की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।

maruti brezza zxi+

यहां देखें ब्रेजा के टॉप वेरिएंट में मिलने वाले सभी फीचर्स :

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • डायमंड-कट 16-इंच अलॉय व्हील्स
  • ऑटोमेटिक  एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स
  • एलईडी टेललैंप
  • रूफ रेल्स
  • ड्यूल-टोन ऑप्शन 
  • एम्बिएंट लाइटिंग 
  • लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • टीएफटी डिस्प्ले के साथ एमआईडी
  • रियर पार्सल ट्रे
  • वायरलेस चार्जिंग
  • रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम
  • हेडअप डिस्प्ले
  • सनरूफ
  • क्रूज कंट्रोल
  • 60:40 रियर स्प्लिट सीटें
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप इग्निशन
  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर एसी वेंट्स
  • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • आर्केमि सराउंड सेंस ट्यून्ड साउंड सिस्टम
  • ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट (हाय सुजुकी)
  • 360 डिग्री कैमरा
  • 6 एयरबैग
  • ऑटो डे/नाइट आईआरवीएम
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर वाइपर और वॉशर
  • ईएसपी
  • हिल-होल्ड असिस्ट
  • आइएसोफिक्स एंकरेज

ब्रेजा जेडएक्सआई+ वेरिएंट में क्या है कमी?

ब्रेजा जेडएक्सआई+ वेरिएंट में कई सारे प्रीमियम फीचर्स (सेगमेंट फर्स्ट समेत) मौजूद हैं, लेकिन फिर भी कंपनी इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स दे सकती थी जिनमें लैदर सीट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलैस कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (एक्सएल6 वाला) और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ा डिस्प्ले शामिल होते। यह सभी फीचर्स ब्रेजा की प्रतिद्वंदी कारों में मिलते हैं।

maruti brezza zxi+

एलएक्सआई

जरूरत के बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें, मगर कुछ एक्सट्रा फीचर्स की महसूस होती है जरूरत। टाइट बजट के चलते लिया जा सकता है इसे। एसेसरीज का दिया गया है ऑप्शन

वीएक्सआई

कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं इसमें, इसी वेरिएंट से मिलना शुरू होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन। फिर भी एक कंप्लीट पैकेज नहीं कहा जा सकता है इसे।

जेडएक्सआई

इस वेरिएंट पर गौर करने की सलाह देंगे हम, कई प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस काफी वैल्यू फॉर मनी पैकेज है ये।

जेडएक्सआई +

सभी तरह के टेक बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं इसमें मगर काफी ज्यादा है इसकी कीमत

यह भी देखें: मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ब्रेजा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience