• English
  • Login / Register

क्या मारुति ब्रेजा के वीएक्सआई वेरिएंट को लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 12:48 pm । सोनूमारुति ब्रेजा

  • 210 Views
  • Write a कमेंट

maruti brezza

नई मारुति ब्रेजा का सेकंड बेस वेरिएंट वीएक्सआई है जो एलएक्सआई वेरिएंट से करीब 1.5 लाख रुपये महंगा है। अगर आप वीएक्सआई एटी वेरिएंट को लेते हैं तो इसके लिए 1.5 लाख रुपये और एक्स्ट्रा देने होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मारुति बेजा खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए इसका वीएक्सआई लेना है फायदे का सौदा, जिसके बारे में हम जानेंगे यहांः

वेरिएंट

मैनुअल

एटी

वीएक्सआई

9.47 लाख रुपये

10.97 लाख रुपये

जेडएक्सआई

10.87 लाख रुपये

12.37 लाख रुपये

अंतर

1.40 लाख रुपये

1.40 लाख रुपये

ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट क्यों खरीदें?

maruti brezza vxi

मारुति ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट में एलएक्सआई की तुलना में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जो राइड के दौरान काफी काम के साबित होते हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो एसी और हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। वीएक्सआई वेरिएंट से इसमें पडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलना भी शुरू होती है।

यहां देखिए इस वेरिएंट की फीचर लिस्टः

हाइलाइट्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

 

  • व्हील कवर के साथ स्टील व्हील

  • बाय-हेलोजन हेडलैंप्स

  • रूफ स्पॉइलर

  • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप

  • शार्क फिन एंटीना

  • बॉडी क्लेडिंग

  • फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

  • क्रोम प्लेटेड इनसाइड डोर हैंडल्स

  • फेब्रिक डोर आर्मरेस्ट

  • ब्लैक इंटीरियर थीम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सीट हेडरेस्ट

  • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • रियर एसी वेंट्स

  • 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • 4 स्पीकर

  • रियर डिफॉगर

  • ईएसपी

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • आईएसओफिक्स

जेडएक्सआई पर अपग्रेड होने पर मिलेंगे ये फीचर्स 

  • 16 इंच अलॉय व्हील

  • ड्यूल एलईडी प्राजेक्टर हेडलैंप्स

  • एलईडी डीआरएल

  • ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • क्रूज कंट्रोल

  • 60ः40 अनुपात स्प्लिट सीट

  • 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन सिस्टम

  • रियर पार्किंग कैमरा

वीएक्सआई वेरिएंट का क्यों नहीं खरीदें?

इसमें एलएक्सआई की तुलना में ज्यादा फीचर तो दिए गए हैं लेकिन इन अतिरिक्त फीचर के चलते इसकी प्राइस ज्यादा बढ़ गई है। अगर आप चाहें तो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को बाहर से फिट करवा सकते हैं और ऐसे में आपको इसके लिए बेस वेरिएंट से इतने ज्यादा एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे। अगर आपके पास वीएक्सआई वेरिएंट का बजट है तो हम आपको इससे अगला जेडएक्सआई वेरिएंट लेने की सलाह देंगे।

maruti brezza vxi

एलएक्सआई

जरूरत के बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें, मगर कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की महसूस होती है जरूरत। टाइट बजट के चलते लिया जा सकता है इसे। एसेसरीज का दिया गया है ऑप्शन

वीएक्सआई

कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं इसमें, इसी वेरिएंट से मिलना शुरू होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन। फिर भी एक कंप्लीट पैकेज नहीं कहा जा सकता है इसे।

जेडएक्सआई

इस वेरिएंट पर गौर करने की सलाह देंगे हम,कई प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस काफी वैल्यू फॉर मनी पैकेज है ये। 

जेडएक्सआई +

सभी तरह के टेक बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं इसमें मगर काफी ज्यादा है इसकी कीमत 

maruti brezza

नई मारुति ब्रेजा का सेकंड बेस वेरिएंट वीएक्सआई है जो एलएक्सआई वेरिएंट से करीब 1.5 लाख रुपये महंगा है। अगर आप वीएक्सआई एटी वेरिएंट को लेते हैं तो इसके लिए 1.5 लाख रुपये और एक्स्ट्रा देने होंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मारुति बेजा खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए इसका वीएक्सआई लेना है फायदे का सौदा, जिसके बारे में हम जानेंगे यहांः

वेरिएंट

मैनुअल

एटी

वीएक्सआई

9.47 लाख रुपये

10.97 लाख रुपये

जेडएक्सआई

10.87 लाख रुपये

12.37 लाख रुपये

अंतर

1.40 लाख रुपये

1.40 लाख रुपये

ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट क्यों खरीदें?

maruti brezza vxi

मारुति ब्रेजा वीएक्सआई वेरिएंट में एलएक्सआई की तुलना में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जो राइड के दौरान काफी काम के साबित होते हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटो एसी और हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। वीएक्सआई वेरिएंट से इसमें पडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलना भी शुरू होती है।

यहां देखिए इस वेरिएंट की फीचर लिस्टः

हाइलाइट्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

 

  • व्हील कवर के साथ स्टील व्हील

  • बाय-हेलोजन हेडलैंप्स

  • रूफ स्पॉइलर

  • एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप

  • शार्क फिन एंटीना

  • बॉडी क्लेडिंग

  • फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

  • क्रोम प्लेटेड इनसाइड डोर हैंडल्स

  • फेब्रिक डोर आर्मरेस्ट

  • ब्लैक इंटीरियर थीम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सीट हेडरेस्ट

  • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • रियर एसी वेंट्स

  • 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • 4 स्पीकर

  • रियर डिफॉगर

  • ईएसपी

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • आईएसओफिक्स

जेडएक्सआई पर अपग्रेड होने पर मिलेंगे ये फीचर्स 

  • 16 इंच अलॉय व्हील

  • ड्यूल एलईडी प्राजेक्टर हेडलैंप्स

  • एलईडी डीआरएल

  • ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • क्रूज कंट्रोल

  • 60ः40 अनुपात स्प्लिट सीट

  • 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन सिस्टम

  • रियर पार्किंग कैमरा

वीएक्सआई वेरिएंट का क्यों नहीं खरीदें?

इसमें एलएक्सआई की तुलना में ज्यादा फीचर तो दिए गए हैं लेकिन इन अतिरिक्त फीचर के चलते इसकी प्राइस ज्यादा बढ़ गई है। अगर आप चाहें तो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को बाहर से फिट करवा सकते हैं और ऐसे में आपको इसके लिए बेस वेरिएंट से इतने ज्यादा एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे। अगर आपके पास वीएक्सआई वेरिएंट का बजट है तो हम आपको इससे अगला जेडएक्सआई वेरिएंट लेने की सलाह देंगे।

maruti brezza vxi

एलएक्सआई

जरूरत के बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें, मगर कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स की महसूस होती है जरूरत। टाइट बजट के चलते लिया जा सकता है इसे। एसेसरीज का दिया गया है ऑप्शन

वीएक्सआई

कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं इसमें, इसी वेरिएंट से मिलना शुरू होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन। फिर भी एक कंप्लीट पैकेज नहीं कहा जा सकता है इसे।

जेडएक्सआई

इस वेरिएंट पर गौर करने की सलाह देंगे हम,कई प्रैक्टिकल फीचर्स से लैस काफी वैल्यू फॉर मनी पैकेज है ये। 

जेडएक्सआई +

सभी तरह के टेक बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं इसमें मगर काफी ज्यादा है इसकी कीमत 

was this article helpful ?

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति ब्रेजा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience