• English
  • Login / Register

हुंडई वरना की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कुछ वेरिएंट में अब मिलेगी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी

प्रकाशित: मई 14, 2021 01:23 pm । सोनूहुंडई वरना 2020-2023

  • 623 Views
  • Write a कमेंट

  • वरना इकलौती कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है।
  • हालांकि यह फीचर इसके मिड वेरिएंट एस प्लस और एसएक्स तक की सीमित है।
  • इसमें एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक, छह एयरबैग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • वरना की प्राइस 9.19 लाख से 15.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ने वरना की फीचर लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी ने अब इसमें सेगमेंट फर्स्ट वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर शामिल कर दिया है। हालांकि यह फीचर इसके केवल मिड वेरिएंट एस प्लस और एसएक्स में ही दिए गए हैं।

वरना के एस प्लस और एसएक्स में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जबकि इसके टॉप मॉडल में इसी साइज का एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एचडी डिस्प्ले और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है।

हुंडई वरना में एलईडी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, पडल शिफ्टर्स (केवल टर्बो वेरिएंट), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस हुंडई कार में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसमें तीन इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम) की चॉइस रखी गई है। 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं इनके साथ क्रमशः सीवीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक की चॉइस भी रखी गई है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।

हुंडई वरना की प्राइस 9.19 लाख से 15.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस 5 सीटर सेडान कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी, स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन वेंटो और टोयोटा यारिस से है।

यह भी पढ़ें : अप्रैल में मारुति विटारा ब्रेजा को पीछे छोड़ फिर टॉप पर रही हुंडई वेन्यू, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

was this article helpful ?

हुंडई वरना 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई वरना 2020-2023

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience