• English
  • Login / Register

जानिए कब लॉन्च होगी रेनो की नई जनरेशन डस्टर

प्रकाशित: मार्च 20, 2019 07:20 pm । भानुरेनॉल्ट डस्टर

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Second-gen Renault Duster

रेनो डस्टर भारतीय बाजार में एक पॉपुलर एसयूवी के रूप में शुमार है। कंपनी ने लॉन्च से लेकर अब तक इसके नेक्स्ट जनरेशन वर्ज़न को लॉन्च नहीं किया है। रेनो से उम्मीद की जा रही थी कि वे इस साल के अंत तक डस्टर के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर देगी। लेकिन अब इसके लॉन्च में एक साल का समय और लग सकता है। रेनो के नए सीईओ वैंकटराम ममिलापल्ले ने इस बात की ओर इशारा किया है। 

Second-gen Renault Duster

ममिलापल्ले ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि ' रेनो 2019-20 में दो कारें लॉन्च करेगी, जिनमें से एक जुलाई 2019 और दूसरी को इसके एक साल बाद यानी 2020 में लॉन्चकिया जाएगा'। यह तय है कि इनमें से एक क्विड पर बेस्ड सब-4 मीटर एमपीवी होगी, जिसे आरबीसी कोडनेम दिया गया है। यह कार जुलाई 2019 तक लॉन्च हो सकती है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरी कार नई जनरेशन डस्टर है। 

2019 Renault Duster Facelift and Renault RBC MPV

नई जनरेशन डस्टर को मौजूदा डस्टर वाले बी0 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। रेनो कैप्चर और निसान किक्स को भी इसी प्लेटाफॉर्म पर बनाया गया था। डस्टर का नया मॉडल ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट-जनरेशन डस्टर की तरह ही दिखती है। हालांकि इसके फ्रंट डिज़ाइन में बड़े बदलाव किए गए है, इनमें मुख्य रूप से नई हैडलैंप, नई ग्रिल और बम्पर शामिल हैं। वहीं, रेनो ने दावा किया है कि कार का हर बॉडी पैनल एकदम नया है। बात की जाए कार कार के इंटीरियर की तो ये बिलकुल नया डिज़ाइन लिए हुए है। 

नई डस्टर की कीमत मौजूदा डस्टर के बराबर ही रखी जाने की उम्मीद है। वर्तमान में इसकी शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपए से लेकर 13.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। मौजूदा मॉडल की तरह नई डस्टर का भी मुकाबला निसान किक्स, हुंडई क्रेटा और अपकमिंग किया एसपी2आई से होगा। 

2019 Renault Duster Facelift
नई जनरेशन डस्टर के भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने में सालभर का समय बचा है। ऐसे में रेनो इसके मौजूदा मॉडल में बदलाव कर इसका एक और फेसलिफ्ट वर्जन पेश करेगी। इससे पहले रेनो ने 2016 में डस्टर को अपडेट किया था। अब दूसरी बार होने जा रहे अपडेट के साथ डस्टर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

First-gen Renault Duster

उम्मीद की जा रही है कि कार के फ्रंट स्टाइलिंग में बदलाव किए जाएंगे। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, प्रोजेक्टर हैडलैंप और नए व्हील दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कार के केबिन में भी कुछ बदलाव नज़र आ सकते हैं। बता दें, रेनो ने हाल ही में इसके मीडियानेव इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया था। जिसके बाद इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो कनेक्टिीविटी का फीचर दिया गया। 

Second-gen Renault Duster डस्टर के इस फेसलिफ्ट अवतार में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन दिए जाएंगे। वहीं, नेक्स्ट जनरेशन डस्टर के अप्रैल 2020 से पहले लॉन्च होने की कोई संभावना नहीं है, ऐसे में इसमें बीएस-6 इंजन दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: कैमरे में कैद हुई रेनो डस्टर फेसलिफ्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience