Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरे में कैद हुई नई मर्सिडीज़ जीएलए

प्रकाशित: जुलाई 04, 2018 11:49 am । dineshमर्सिडीज जीएलए क्लास

Mercedes-Benz GLA

मर्सिडीज़-बेंज इन दिनों दूसरी जनरेशन की जीएलए एसयूवी पर काम कर रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2019 में पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2019 के आखिर तक या फिर 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 से होगा।

Mercedes-Benz GLA facelift

दूसरी जनरेशन की मर्सिडीज़ जीएलए को एमएफए2 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर 2019 ए-क्लास भी बनेगी। दिलचस्प बात ये है कि नई जीएलए और नई ए-क्लास के आगे वाले हिस्से का डिजायन मिलता-जुलता होगा।

Mercedes-Benz GLA facelift

तस्वीरों पर गौर करें तो नई जीएलए में आगे की तरफ नई ग्रिल दी गई है। साइज के मामले में यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा चौड़ी है। ग्रिल के दोनों और एंगुलर हैडलैंप्स, एल शेप वाले डे-टाइम रनिंग लैंप्स के साथ दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां गोल आकार वाले टेल लैंप्स दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल की तरह बॉडी क्लेडिंग भी दी जा सकती है।

2019 Mercedes-Benz A-Class Hatchback

चर्चाएं हैं कि इसका केबिन ए-क्लास से प्रेरित होगा। इस में ड्यूल स्क्रीन सेटअप, एयर टरबाइन जैसे सर्कुलर एसी वेंट और नया स्टीयरिंग व्हील, टच बेस कंट्रोल्स के साथ दिया जा सकता है। नई जीएलए में नया एमबीयूएक्स एआई बेस इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है। यह सिस्टम सबसे पहले 2019 ए-क्लास में आयेगा।

2019 Mercedes-Benz A-Class Hatchback

नई जीएलए में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में पहला है 1.4 लीटर इंजन, जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। दूसरा है 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन, इसकी पावर 224 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 116 पीएस और टॉर्क 260 एनएम होगा। सभी इंजनों के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। चर्चाएं हैं कि 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा जा सकता है।

Mercedes-Benz GLA

d
द्वारा प्रकाशित

dinesh

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज जीएलए क्लास पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत