Login or Register for best CarDekho experience
Login

मार्च में रेनो की कार पर पाएं 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मार्च 08, 2021 09:40 am । सोनूरेनॉल्ट डस्टर
  • ग्राहक डस्टर टर्बो पर सबसे ज्यादा 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • ट्राइबर पर 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • क्विड पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • सभी कार डिस्काउंट ऑफर 31 मार्च 2021 तक मान्य है।

अगर आप इस महीने रेनो की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मार्च महीने में कंपनी अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए मार्च में रेनो की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः

रेनॉल्ट क्विड (3.12 लाख से 5.31 लाख रुपये)

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल ऑफर

10,000 रुपये तक/ 5,000 रुपये

कुल फायदा

50,000 रुपये तक

  • 2020 में बनी क्विड पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 2021 मॉडल पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है।
  • रेनो अपने पुराने ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है जिसका फायदा ग्राहक एक्सचेंज बोनस या नकद डिस्काउंट के रूप में ले सकते हैं।
  • क्विड पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10,000 रुपये तक और रूरल डिस्काउंट 5,000 रुपये रखा गया है। इन दोनों ऑफर्स में से ग्राहक एक बार में केवल एक ही डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।
  • रेनो अपनी इस कार के साथ 18 महीनों की अवधि के लिए 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से 2 लाख रुपये के फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है।
  • जिस राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस मौजूद नहीं है वहां के ग्राहकों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
  • इसके केवल बेस मॉडल एसटीडी और सेकंड बेस मॉडल आरएक्सई 0.8 लीटर पर 10,000 रुपये लॉयल्टी बोनस का फायदा मिल रहा है।
  • इसके लिमिटेड एडिशन ड्यूल-टोन नियोटेक वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

रेनॉल्ट ट्राइबर (5.20 लाख से 7.50 लाख रुपये)

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

30,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल ऑफर

10,000 रुपये तक/ 5,000 रुपये

कुल फायदा

60,000 रुपये तक

  • ट्राइबर के एएमटी वेरिएंट पर ग्राहक सबसे ज्यादा 30,000 रुपये की नकद बचत कर सकते हैं। कंपनी इसके 2020 में बने मैनुअल वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट और 2021 वेरिएंट पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
  • ट्राइबर के कुछ वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। लॉयल्टी बोनस का फायदा ग्राहक नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में ले सकते हैं।
  • कंपनी इस कार के साथ 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है जो कुछ कर्मचारियों के लिए ही मान्य है। इस कार पर मिल रहे 5,000 रुपये के रूरल ऑफर का फायदा किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य ले सकते हैं। कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से ग्राहक एक बार में केवल एक ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
  • रेनो अपनी इस कार के साथ 18 महीनों की अवधि के लिए 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से 3.89 लाख रुपये के फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है।
  • जिस राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस मौजूद नहीं है वहां के ग्राहकों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
  • कंपनी इसके बेस वेरिएंट आरएक्सई पर ही केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है।

यह भी पढ़ें : 2021 रेनो ट्राइबर में होंगे ये 6 बदलाव, आप भी डालिए एक नज़र

रेनॉल्ट डस्टर (9.57 लाख से 13.87 लाख रुपये)

ऑफर

अमाउंट

डस्टर

डस्टर टर्बो

नकद डिस्काउंट

--

30,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस (आरएक्सएस और आरएक्सजेड)

30,000 रुपये

30,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

15,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल ऑफर

30,000 रुपये तक/15,000 रुपये तक

30,000 रुपये तक/15,000 रुपये

कुल फायदा

45,000 रुपये तक

75,000 रुपये तक

  • डस्टर टर्बो पर कंपनी 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है।
  • रेनो अपने पुराने ग्राहकों को इस कार पर 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। इस ऑफर का फायदा ग्राहक एक्सचेंज बोनस या फिर नकद डिस्काउंट के रूप में ले सकते हैं।
  • डस्टर पर 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ग्राहक एक बार में इनमें से एक ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
  • रेनो अपनी इस कार के साथ तीन साल या 50,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक का ईजी केयर पैकेज भी दे रही है।

यह भी देखें: रेनॉल्ट क्विड ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1371 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

रेनॉल्ट क्विड

पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत