जनवरी 2023 में रेनो की कारों पर पाएं 1.19 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

प्रकाशित: जनवरी 06, 2023 11:40 am । स्तुतिरेनॉल्ट काइगर

  • 836 व्यूज़
  • Write a कमेंट

  • रेनो अपनी 2022 में बनी कारों पर यह सभी फायदे दे रही है।
  • जनवरी में क्विड पर 91,000 रुपये तक के फायदे प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • काइगर पर 1.14 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 
  • ट्राइबर सबकॉम्पेक्ट एमपीवी पर 1.19 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स 31 जनवरी तक ही मान्य हैं।

रेनो ने इस साल की शुरुआत में अपनी कारों की प्राइस बढ़ाई थी, अब कंपनी अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। बिक्री के लिए उपलब्ध तीनों रेनो कारों पर जनवरी में स्क्रेपेज और लॉयल्टी बेनिफिट्स के साथ नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

नोट : यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स 2022 में बने मॉडल्स पर ही मान्य हैं। यदि आप मॉडल ईयर 2022 को लेते हैं तो बाद में इसकी रीसेल वैल्यू मॉडल ईयर 2023 से कम होगी।

यहां देखें रेनो की कारों पर मिल रहे सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:

क्विड

Renault Kwid

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

15,000 रुपये तक 

एक्सचेंज ऑफर 

15,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बेनिफिट 

10,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बेनिफिट 

  39,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

  91,000 रुपये तक 

  • सभी फायदे चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करते हैं।
  • रेनो के स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत इस गाड़ी पर 10,000 रुपये का स्क्रेपेज बेनिफिट मिल रहा है।
  • भारत में रेनो क्विड की प्राइस 4.7 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है।

काइगर 

Renault Kiger

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

15,000 रुपये तक 

एक्सचेंज ऑफर 

20,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बेनिफिट 

10,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बेनिफिट 

57,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

1,14,000 रुपये तक 

  • इस महीने सबकॉम्पेक्ट एसयूवी काइगर पर सबसे ज्यादा लॉयल्टी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जिसके चलते इस कार पर कुल लाख रुपये से भी ज्यादा की बचत की जा सकती है।
  • रेनो काइगर की प्राइस 6 लाख रुपये से 10.77 लाख रुपये के बीच है।

ट्राइबर 

Renault Triber

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

एक्सचेंज ऑफर 

  25,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

12,000 रुपये तक 

स्क्रेपेज बेनिफिट 

10,000 रुपये तक 

लॉयल्टी बेनिफिट 

  47,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

1,19,000 रुपये तक 

  • सब-4 मीटर एमपीवी ट्राइबर पर जनवरी में सबसे ज्यादा 1.19 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इस कार पर सबसे ज्यादा नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • भारत में ट्राइबर की प्राइस 6 लाख रुपये से 8.63 लाख रुपये के बीच है। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है। 

नोट: 

  • रेनो ने किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5,000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट भी रखा है। सभी ग्राहक कस्टमर डिस्काउंट या फिर रूरल डिस्काउंट में से किसी एक का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन दोनों ऑफर्स को एकसाथ क्लब नहीं कर सकते हैं।
  • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स चुने गए वेरिएंट और लोकेशन अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए नज़दीकी रेनो डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
  • रेनॉल्ट ट्राइबर
  • रेनॉल्ट क्विड
  • रेनॉल्ट काइगर

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
  • ट्रेंडिंग
  • हाल का

ट्रेंडिंगएसयूवी

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience